Page Loader
मणिपुर हमला: प्रधानमंत्री मोदी बोले- शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला

मणिपुर हमला: प्रधानमंत्री मोदी बोले- शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

Nov 13, 2021
08:19 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे नेताओं ने मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों पर हुए उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा की है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं आज शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं।'

हमला

हमले में कर्नल और परिवार की मौत

शनिवार सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर में उग्रवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया था, जिसमें एक कर्नल और चार जवान शहीद हो गए। हमले में कर्नल बिप्लव त्रिपाठी की पत्नी और आठ वर्षीय बेटेे की भी मौत हुई है। यह हमला इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने एन बीरेन सिंह ने बताया कि हमलावर म्यांमार से आए थे।

प्रतिक्रिया

राजनाथ सिंह बोले- न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे दोेषी

राजनाथ सिंह ने सेना पर हुए हमले को कायराना और बेहद दुखद करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश ने 46वीं असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर सहित पांच बहादुर सैनिकों और उनके परिवार के दो सदस्यों को खो दिया है। दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि इस हमले के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ट्विटर पोस्ट

हमले में क्षतिग्रस्त हुईं गाड़ियां

निंदा

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमले पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि पांच जवानों के शहीद होने की जानकारी पाकर दुख हुआ है। पूरा देश न्याय का इंतजार कर रहा है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने भी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बल उग्रवादियों की तलाश में लगी हुई है।

आलोचना

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा

मणिपुर में हुए हमले पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएं। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।' वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।