
ट्विटर स्पेसेज में रिकॉर्डिंग, रि-प्ले और रूल्स फॉर स्पेस जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से क्लबहाउस ऐप की तर्ज पर दिया गया स्पेसेज फीचर सफल रहा है और इसके यूजर्स तेजी से बढ़े हैं।
स्पेसेज के साथ अलग-अलग मुद्दों पर बात करने और सुनने का विकल्प मिलता है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
नई रिपोर्ट में ट्विटर स्पेसेज को मिलने वाले नए फीचर्स का जिक्र है, जिनमें रिकॉर्डेड स्पेसेज, रि-प्ले, रूल फॉर पार्टिसिपेंट्स और लाइव चैट्स फीचर्स शामिल हैं।
फीचर्स
ऐप रिसर्चर ने दी जानकारी
ट्विटर स्पेसेज को मिलने जा रहे नए फीचर्स अभी डिवेलपमेंट स्टेज में हैं और ट्विटर के कोड की मदद से ऐप रिसर्चर नीमा ओउजी ने इनका पता लगाया है।
रिसर्चर की मानें तो कोड से चार नए विकल्पों का पता चला है, जो होस्ट्स को रूम पर पहले से बेहतर कंट्रोल्स देंगे।
रिसर्चर ने एक ट्वीट में इन संभावित बदलावों की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने इनके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
जल्द दिखेंगे चार बड़े बदलाव
#Twitter is working on some new, interesting features about @TwitterSpaces!
— Nima Owji (@nima_owji) August 20, 2021
1. You'll be able to set some rules for your spaces.
2. You'll be able to lock them!
3. Twitter is working on replay!
4. You'll be able to see the duration and the people in a space after it! pic.twitter.com/a7U9GAzw1Y
बदलाव
स्पेसेज के लिए सेट कर पाएंगे रूल्स
रिपोर्ट पर भरोसा करें तो ट्विटर स्पेसेज में होस्ट को जल्द कुछ 'रूल्स' सेट करने का विकल्प मिलेगा।
संभव है कि होस्ट्स इस सेक्शन में बाकी स्पीकर्स को बता सकें कि उनके स्पेस में किस बारे में बात होनी है और क्या नहीं बोला जाना चाहिए।
इसके अलावा जल्द किसी स्पेस को 'लॉक' करने का विकल्प भी मिल सकता है।
ऐसा करने के बाद लाइव कन्वर्सेशंस से जुड़ने का विकल्प दूसरे यूजर्स को नहीं मिलेगा।
रि-प्ले
दोबारा सुने जा सकेंगे स्पेसेज कन्वर्सेशंस
ट्विटर में स्पेसेज 'रि-प्ले' विकल्प से जुड़ा कोड भी रिसर्चर को मिला है।
अभी किसी स्पेस में हो रहे लाइव कन्वर्सेशन को दोबारा नहीं सुना जा सकता, लेकिन संभव है कि जल्द चुनिंदा स्पेस सेशंस दोबारा सुने जा सकें।
माना जा रहा है कि रि-प्ले फीचर वैकल्पिक हो सकता है और इससे जुड़े कंट्रोल्स होस्ट्स के पास होंगे।
इसे इनेबल करने पर बाकी यूजर्स देख पाएंगे कि स्पेस कितनी देर तक चला और किन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
रिकॉर्डिंग
कोई भी यूजर रिकॉर्ड कर सकेगा स्पेसेज
दूसरे ऐप रिसर्चर अलेसांद्रो पालुजी ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया कंपनी रिकॉर्डेड स्पेसेज पर काम कर रही है।
इस बदलाव के साथ स्पेस में शामिल होने वाला कोई भी यूजर लाइव सेशन को रिकॉर्ड कर सकेगा और दोबारा सुन पाएगा।
स्पेस सेशन खत्म होने के बाद पूरा कन्वर्सेशन या फिर उसका रिकॉर्ड किया गया हिस्सा दोबारा सुना जा सकेगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि स्पेसेज की रिकॉर्डिंग्स डिवाइस स्टोरेज के बजाय ट्विटर ऐप में सेव होंगी।
टक्कर
क्लबहाउस के मुकाबले बड़ा यूजरबेस
स्पेसेज का ऑडियो रूम्स से जुड़ा आइडिया आईफोन यूजर्स के लिए आई क्लबहाउस ऐप पर आधारित है।
क्लबहाउस ऐप को हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन इससे पहले स्पेसेज का यूजरबेस तैयार हो चुका है और इसे पहले ही लोकप्रिय प्लेटफॉर्म का हिस्सा होने का फायदा मिला है।
ब्राउजर में स्पेसेज विकल्प देने के साथ ट्विटर ने क्लबहाउस को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है और क्लबहाउस इस रेस में पिछड़ गई है।