पसंदीदा कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने में मदद करेगा गूगल क्रोम का यह फीचर
क्या है खबर?
मोबाइल मार्केट में तरह-तरह के स्मार्टफोन है, जिनकी कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। कई बार ग्राहकों को जानकारी ही नहीं हो पाती है कि उनके पसंदीदा फोन की कीमत कम हो गई है।
अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान न हों। इसके लिए गूगल क्रोम में एक ऐसा फीचर है जो आपकी मदद कर सकता है।
आइए गूगल क्रोम के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्रैकिंग
प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन की मदद से ट्रैक कर सकते हैं प्रोडक्ट की कीमत
गूगल क्रोम में प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स को चुने हुए प्रोडक्ट की कीमत पर अपडेट देता है।
यह फीचर संभावित रूप से वेबसाइटों पर फिर से जाने या पेज को बार-बार रीफ्रेश करने की आवश्यकता को कम करता है।
यह यूजर्स को एक बार में कई प्रोडक्ट की कीमतों को ट्रैक करने की अनुमति देता है।
प्राइस ट्रैकर सभी यूजर्स के लिए आसानी से उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानकारी
प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन को करें डाउनलोड
सबसे पहले अपने PC पर गूगल क्रोम को ओपन करें और प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन को सर्च करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिखे रहे 'एड टू क्रोम' पर क्लिक करें और एड एक्सटेंशन को चुनें। ऐसा करने के बाद यह डाउनलोड हो जाएगा।
इस्तेमाल
क्या है प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन के इस्तेमाल का तरीका?
सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर ID और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद उस मोबाइल या प्रोडक्ट को सर्च करें, जिसकी कीमत को आप ट्रैक करना चाहते है।
मोबाइल या प्रोडक्ट की कीमत के नीचे दो तरह के बॉक्स बनकर आएंगे। पहले बॉक्स में आप उस कीमत को सेट कर सकते हैं, जो आपके बजट में हो।
दूसरा बॉक्स आपको मोबाइल या प्रोडक्ट की कीमत कब कम और ज्यादा हुई, वो बताएगा।
तरीका
अपनी पसंदीदा कीमत सेट करनने का तरीका
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल या प्रोडक्ट की कीमत के नीचे बने पहले बॉक्स को चुनें।
यहां पर आप अपनी उस कीमत को सेट करें, जो आपके बजट में हो।
अलर्ट पाने के लिए आप दोनों ऑप्शन- ईमेल और फोन नंबर चुन सकते हैं।
जिस मोबाइल नंबर पर अलर्ट पाना है, उसे भरें।
आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वेरिफाई पर क्लिक कर दें।
इस कीमत पर जब स्मार्टफोन आ जाएगा, तो आपको रिमाइंडर भेजा जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशंस ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स होते हैं, उन्हे वेब टेक्नोलॉजी जैसे- HTML, CSS और जावास्क्रिप्ट की मदद से तैयार किया जाता है। इनके साथ ब्राउजिंग का अनुभव अपने हिसाब से बदला जा सकता है और नए फीचर्स ब्राउजर में शामिल किए जा सकते हैं।