Page Loader
फेक प्रोफाइल फोटो का पता लगा सकता है यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन, ऐसे करें इस्तेमाल
नया क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन फेक फोटो का पता लगा सकता है।

फेक प्रोफाइल फोटो का पता लगा सकता है यह गूगल क्रोम एक्सटेंशन, ऐसे करें इस्तेमाल

Mar 22, 2022
04:48 pm

क्या है खबर?

फेक न्यूज और अफवाहें सोशल मीडिया का हिस्सा बन चुकी हैं और इन्हें रोकने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। फेक प्रोफाइल्स और फोटोज से बचने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली जा सकती है और सॉफ्टवेयर कंपनी V7 लैब्स ने इसी दिशा में एक कदम बढ़ाया है। कंपनी ऑटोमेट विजुअल टास्क्स से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है और गूगल क्रोम एक्सटेंशन की शक्ल में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल लेकर आई है।

टूल

फेक प्रोफाइल फोटो का पता लगाना आसान

नया टूल किसी फेक प्रोफाइल फोटो का पता 99.28 प्रतिशत सटीकता से लगा सकता है। यह सॉफ्टवेयर आर्टिफीशियल तरीके से बनाई गई फोटोज को पहचान सकता है। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद फोटो पर राइट क्लिक करना होगा। इसके बाद 'चेक फेक प्रोफाइल पिक्चर' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और टूल बताएगा कि कोई फोटो असली इंसान की है, या फिर डीपफेक (GAN) है।

जरूरत

ऑनलाइन झूठी जानकारी को रोकेगा एक्सटेंशन

V7 लैब्स के को-फाउंडर अल्बर्टो रिजोली ने पीटा पिक्सल्स से कहा कि नए AI सॉफ्टवेयर की मदद ऑनलाइन फैलने वाले झूठ को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया, "सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत सा भ्रामक कंटेंट है और फेक प्रोफाइल्स की मदद से प्रोपोगंडा फैलाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि V7 लैब्स ने फेक फोटोज या प्रोफाइल फोटो की परेशानी से निपटने के लिए एक क्रोम एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

तरीका

कैसे काम करता है फेक प्रोफाइल डिटेक्टर?

V7 लैब्स के यूट्यूब चैनल पर इस टूल का वीडियो भी शेयर किया गया है। रिजोली ने वीडियो में दिखाया कि फेक प्रोफाइल डिटेक्टर कैसे काम करता है और एक लिंक्डइन मेंबर की प्रोफाइल फोटो चेक की। दरअसल, यह सॉफ्टवेयर फोटो का एनालिसिस करता है और उसमें छोटी-छोटी चीजें समझता है। अगर किसी तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से एडिट किया गया है या फिर वह डिजिटली तैयार की गई है, तो टूल आसानी से उसका पता लगा सकता है।

डाउनलोड

ऐसे ऐड कर सकते हैं नया एक्सटेंशन

अगर आप गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो नए एक्सटेंशन को आसानी से इसका हिस्सा बना सकते हैं। सबसे पहले क्रोम वेब स्टोर में जाकर इस टूल का नाम फेक प्रोफाइल डिटेक्टर (डीपफेक, GAN) सर्च करना होगा। स्क्रीन पर दिखने वाले V7 आइकन वाले एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको किसी भी फोटो पर राइट क्लिक करते ही नया विकल्प 'चेक फेक प्रोफाइल पिक्चर' मिलने लगेगा।

जानकारी

क्या होते हैं इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशंस?

इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशंस ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स होते हैं, जिन्हें वेब टेक्नोलॉजी जैसे- HTML, CSS और जावास्क्रिप्ट की मदद से तैयार किया जाता है। इनके साथ ब्राउजिंग का अनुभव अपने हिसाब से बदला जा सकता है और नए फीचर्स ब्राउजर में शामिल किए जा सकते हैं।