अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में 10,000 रुपये से कम में मिल रहे ये स्मार्टफोन्स
अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वालों को दिवाली पर अच्छा अवसर मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल शुरू हो गई है और इसमें कई बेहतरीन कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप 10,000 रुपये से कम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सेल में इस कीमत वाले नीचे बताए गए स्मार्टफोन्स पर विचार कर सकते हैं।
मोटोरोला G9 (Motorola G9)
मोटोरोला G9 में 6.5 इंच की HD प्लस डिस्प्ले देती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। 4GB रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) और 64GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये थी, लेकिन इसे अब आप फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
रियलमी C15 (Realme C15)
रियलमी C15 दो वेरिएंट्स 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज में आता है। फिलहाल ग्राहक फ्लिपकार्ट पर पहले वेरिएंट को 8,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6,000mAH बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 13MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड, 2MP का मोनो और 2MP रेट्रो कैमरा दिया है। फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
ओप्पो A5s (Oppo A5s)
ओप्पो A5s में 6.2 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है। अमेजन पर दिवाली सेल में इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि 4230mAH बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6765 प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग M01s (Samsung M01s)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग M01s को भी 10,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इसमें 6.2 इंच की HD प्लस डिस्प्ले है। यह वर्तमान में अमेजन पर 9,499 रुपये में उपलब्ध है। इसमें मीडियाटेक MT6762 प्रोसेसर दिया गया है। यह 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 4,000mAH बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।