Page Loader
नोकिया ने लॉन्च किया 'मेड इन इंडिया' एयर कंडिशनर, फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

नोकिया ने लॉन्च किया 'मेड इन इंडिया' एयर कंडिशनर, फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

Dec 21, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

नोकिया ने हाल ही में भारत में अपने लैपटॉप लॉन्च किए थे और अब शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट 'मेड इन इंडिया' नोकिया एयर कंडिशनर लेकर आई है। नोकिया पिछले साल फ्लिपकार्ट की पार्टनरशिप में नए टीवी लेकर आई थी और अब होम अप्लायंसेज मार्केट में भी कदम रख चुकी है। नोकिया ब्रैंडिंग के साथ आने वाले AC के अलावा लैपटॉप और टीवी भी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हैं, यानी कि इन्हें ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा।

लॉन्च

भारत में बना है नया प्रोडक्ट

कंपनी का कहना है कि नया एयर कंडिशनर भारत में डिजाइन, इंजीनियर और मैन्युफैक्चर किया गया है। फ्लिपकार्ट प्राइवेट ब्रैंड्स के वाइस प्रेसिडेंट देव अय्यर ने कहा, "हम नोकिया के साथ हमारी साझेदारी बढ़ाते हुए उत्साहित हैं और कंज्यूमर्स के लिए 'मेड इन इंडिया' नोकिया एयर कंडिशनर लेकर आए हैं।" उन्होंने कहा, "पिछले साल से अब तक हमने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए उनके लिए खास तौर से तैयार किए गए प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे हैं।"

फीचर्स

स्मार्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर्स

नोकिया के एयर कंडिशनर्स में मौसम के हिसाब से तापमान सेट करने के लिए क्लाइमेट मॉनिटरिंग वाली स्मार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि कम बिजली खर्च करते हुए नए AC घर के अंदर मौजूद हवा की अशुद्धियां भी निकाल देते हैं। नोकिया एयर कंडिशनर्स में एडजेस्टेबल इनवर्टर मोड, मोशन सेंसर्स और स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। नए एयर कंडिशनर में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलती है।

ऐप

फोन से कर पाएंगे कंट्रोल

नोकिया के एयर कंडिशनर को यूजर्स अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकेंगे। फोन में ऐप डाउनलोड कर स्मार्ट फिल्टर क्लीन रिमाइंडर से लेकर मल्टिपल शेड्यूलर और स्मार्ट डायग्नोस्टिक जैसे फीचर्स का फायदा उठाया जा सकेगा। नोकिया AC में टर्बो क्रॉस फ्लो फैन के साथ फोर-वे क्रॉसिंग मिलती है और ये बिना आवाज किए चलते हैं। स्मार्ट AC होने के चलते नया प्रोडक्ट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कैटेगरी में आता है।

जानकारी

इतनी है कीमत

नोकिया के 'मेड इन इंडिया' एयर कंडिशनर को शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल 29 दिसंबर, 2020 से शुरू हो जाएगी। इस AC की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये रखी गई है।