गूगल प्ले म्यूजिक का डाटा 24 फरवरी को हो जाएगा डिलीट, तुरंत करें ट्रांसफर
गूगल अपनी म्यूजिक सेवा गूगल प्ले म्यूजिक को बंद करने जा रही है और यूजर्स को इससे जुड़े वॉर्निंग मेसेज भेजे जा रहे हैं। मेसेज में गूगल ने कहा है कि 24 फरवरी, 2021 को गूगल प्ले म्यूजिक यूजर्स का सारा डाटा डिलीट कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यूजर्स को अपना डाटा यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करने का विकल्प दे रही है। कंपनी ने पिछले साल प्ले म्यूजिक को बंद करने का फैसला किया था।
प्ले म्यूजिक की जगह लेगी यूट्यूब म्यूजिक
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कंपनी की यूट्यूब म्यूजिक ऐप अब प्ले म्यूजिक ऐप की जगह लेगी और यूजर्स प्ले म्यूजिक पर गाने नहीं सुन पाएंगे। कंपनी ने लिखा, '24 फरवरी, 2021 को हम आपका सारा गूगल प्ले म्यूजिक डाटा डिलीट कर देंगे। इस डाटा में आपकी म्यूजिक लाइब्रेरी, कोई अपलोड्स, खरीदे गए गाने और गूगल प्ले म्यूजिक पर ऐड कोई भी चीज शामिल है। इस दिन के बाद डाटा रिकवर करने का कोई तरीका नहीं बचेगा।'
यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करें डाटा
गूगल अपने यूजर्स को गूगल प्ले म्यूजिक का डाटा यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करने की सलाह दे रही है। प्रक्रिया आसान करने के लिए यूट्यूब म्यूजिक में नया फीचर दिया गया है, जिससे प्ले म्यूजिक का कंटेंट इसपर आ जाएगा। जिन यूजर्स ने पहले ही अपना डाटा यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर कर लिया है, गूगल ने एक बार फिर डाटा ट्रांसफर करने को कहा है जिससे बाद में किए गए कोई बदलाव डिलीट ना हों और उनकी लाइब्रेरी अप-टू-डेट रहे।
ऐसे ट्रांसफर करें अपना डाटा
अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी गूगल प्ले म्यूजिक से यूट्यूब म्यूजिक में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब म्यूजिक ऐप डाउनलोड करें। अब ऐप ओपेन करने के बाद ट्रांसफर बटन पर टैप करना होगा। यूजर्स को अपने अकाउंट से लॉग-इन करना होगा और एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी म्यूजिक लाइब्रेरी, अपलोड किए गए या खरीदे गए गाने, प्लेलिस्ट और रेडियो स्टेशन मेटाडाटा ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, इस डाटा में पॉडकास्ट्स शामिल नहीं हैं।
अगर ट्रांसफर नहीं करना चाहते डाटा?
गूगल ने बताया है कि जो यूजर्स अपना गूगल म्यूजिक अकाउंट यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर नहीं करना चाहते, उनका सब्सक्रिप्शन बिलिंग साइकल खत्म होते ही रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें आगे इसके लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा।