इंस्टाग्राम और मेसेंजर के लिए ढेरों नए फीचर्स लाई फेसबुक, मजेदार होगी चैटिंग
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपनी मेसेंजर और इंस्टाग्राम ऐप्स के लिए ढेरों नए मेसेजिंग फीचर्स लेकर आई है।
इन फीचर्स में दो नई चैट थीम्स, हैंड्स फ्री ऑडियो रिकॉर्डिंग और नए सीन स्टेटस शामिल हैं।
याद दिला दें, फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में इंस्टाग्राम और मेसेंजर को आपस में मर्ज कर दिया था।
इसके बाद से मेसेंजर के सभी फीचर्स इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजिंग में मिल जाते हैं और क्रॉस-प्लेटफॉर्म मेसेजिंग का विकल्प मिलता है।
थीम्स
मेसेंजर और इंस्टाग्राम पर दो नईं चैट थीम्स
मेसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स अब दो नई चैट थीम्स- स्टार वॉर्स और नेटफ्लिक्स की सेलेना: द सीरीज में से चुन सकते हैं।
नई थीम्स चैट सेटिंग्स में जाने के बाद 'थीम' सेक्शन में जाकर ऐक्टिवेट की जा सकती हैं।
वहीं, नई फीचर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम यूजर्स अब डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) में विजुअल रिप्लाइ भेज सकते हैं।
यह फीचर स्टोरीज में पहले ही उपलब्ध है और इसके साथ रिप्लाई में दूसरी फोटो या वीडियो भेजी जा सकती है।
मेसेंजर
ऑडियो मेसेजेस भेजना हुआ पहले से आसान
फेसबुक ने मेसेंजर पर ऑडियो मेसेजेस भेजना पहले के मुकाबले आसान कर दिया है।
अब यूजर्स माइक्रोफोन आइकन पर टैप करने के बाद अपना मेसेज हैंड्स फ्री रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि जल्द ही यह फीचर इंस्टाग्राम में भी दिया जाएगा।
वहीं, इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं और 'सीन स्टेटस' दिखेगा।
यूजर्स को पता चल जाएगा कि मेसेज कितनी देर पहले सीन हुआ है।
आर्काइव
मेसेंजर में 'स्वाइप टू आर्काइव' फीचर
मेसेंजर ऐप में फेसबुक नया 'स्वाइप टू आर्काइव' फीचर दे रही है, जिससे यूजर्स आसानी से चैट्स आर्काइव कर सकते हैं।
इसके अलावा मेसेंजर पर एक 'आर्काइव्ड चैट्स' फोल्डर भी यूजर्स को दिया जाएगा, जिसमें आर्काइव किए गए सभी चैट्स दिखेंगे।
फेसबुक ने इसके अलावा एशियन और पैसिफिक आइसलैंडर्स (API) कम्युनिटी को रिप्रेजेंट करने वाले कैमरा स्टिकर्स भी रोलआउट किए हैं।
ये स्टिकर्स मेसेंजर और मेसेंजर किड्स ऐप में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
इंतजार
मेसेंजर और इंस्टाग्राम में कब मिलेंगे नई फीचर्स?
अगर आप मेसेंजर और इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हैं तो लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और नए बदलाव दिखने शुरू हो गए होंगे।
इंस्टाग्राम पर सीन स्टेटस फीचर नए अपडेट के साथ रोलआउट किया गया है।
वहीं, वर्चुअल रिप्लाइ फीचर पहले iOS ऐप में दिया जाएगा और बाद में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आएगा।
थीम्स और आर्काइव से जुड़े फीचर्स पाने के लिए यूजर्स को अपनी ऐप्स लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखनी होंगी।