Page Loader
एलन मस्क की टेस्ला स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने को तैयार, ऐसा होगा पहला 'टेस्ला फोन'
टेस्ला जल्द स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख सकती है।

एलन मस्क की टेस्ला स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने को तैयार, ऐसा होगा पहला 'टेस्ला फोन'

Dec 21, 2021
05:01 pm

क्या है खबर?

सबसे बड़ी टेक कंपनियों में टेस्ला का नाम भी आता है और इसके CEO एलन मस्क का इनोवेशंस के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। संकेत मिले हैं कि इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) बनाने वाली टेस्ला जल्द स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख सकती है। शाओमी और गूगल जैसी इंटरनेट कंपनियां स्मार्टफोन मार्केट में सफल रही हैं और अब टेल्सा भी ऐसी ही कोशिश करेगी। तेजी से बदलते स्मार्टफोन मार्केट में टेस्ला के पास नए प्रयोग करने की गुंजाइश भी है।

रिपोर्ट्स

मॉडल Pi/P पर काम कर रही है टेस्ला

टेस्ला जिस स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रही है, रिपोर्ट्स में उसका नाम मॉडल Pi/P सामने आया है। पिछले कई महीनों से इससे जुड़े लीक्स और अफवाहें सुर्खियों में हैं लेकिन कंपनी ने इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। यह पहला 'अलग' प्रोडक्ट नहीं है, जिसपर टेस्ला काम कर रही है। इससे पहले कंपनी साइबर ट्रक, बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक वीइकल्स, स्टेनलेस स्टील सीटी, टेस्ला छाता और टेस्ला फ्लेमथ्रोअर जैसे प्रोडक्ट्स भी ला चुकी है।

लीक्स

ऐसे हो सकते हैं टेस्ला फोन के स्पेसिफिकेशंस

टेस्ला फोन से जुड़े लीक्स की मानें तो यह एक गेमिंग स्मार्टफोन हो सकता है। GizChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस पर स्काई-ब्लू बार दी जाएगी, जो नेवी ब्लू कलर के ऊपरी हिस्से को निचले बड़े हिस्से से अलग करेगी। ब्लू स्ट्रिप के बीच में बड़ा सा टेस्ला लोगो देखने को मिलेगा। डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले और इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

स्पेसिफिकेशंस

मिलेगा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा

टेस्ला फोन के प्राइमरी कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिल सकता है। इस डिवाइस में 4K लेवल का 6.5 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए एलन मस्क की कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर दे सकती है। 2TB तक स्टोरेज देने वाले फोन्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित यूजर्स इंटरफेस के साथ आ सकते हैं। देखना होगा कि टेस्ला इसमें और कौन से इनोवेशंस करती है।

कीमत

इतनी हो सकती है टेस्ला फोन की कीमत

टेस्ला अपना पहला स्मार्टफोन मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आएगी और जाहिर सी बात है इसे प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में उतारा जाएगा। ज्यादा यूजर्स तक यह डिवाइस पहुंचने के बाद और प्रोडक्शन बढ़ने के साथ इसकी कीमत कम की जा सकती है। शुरुआती मॉडल खरीदने के लिए ग्राहकों को जेब ढीली करनी होगी। लाइफवायर की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला स्मार्टफोन की कीमत 800 डॉलर से 1,200 डॉलर के बीच हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

टेस्ला के पास है आईफोन को टक्कर देने का 'दम'

साल 2003 में शुरू की गई टेस्ला कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट पूरी तरह बदल दिया और खुद ड्राइव करने वाली कारें लेकर आई है। अगर टेस्ला स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने को लेकर गंभीर है तो यह ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सकती है। टेस्ला के पास ना सिर्फ इनोवेशंस की क्षमता और इसके लिए जरूरी संसाधन हैं, बल्कि बड़ी रिसर्च और डिवेलपमेंट टीम भी है।