Page Loader
अहमदाबाद विमान हादसा: FIP ने जांच रिपोर्ट की कवरेज को लेकर WSJ को भेजा नोटिस भेजा
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट की कवरेज को लेकर WSJ को भेजा नोटिस भेजा

अहमदाबाद विमान हादसा: FIP ने जांच रिपोर्ट की कवरेज को लेकर WSJ को भेजा नोटिस भेजा

Jul 19, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान AI-171 हादसे पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की कवरेज को लेकर द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें जांच रिपोर्ट पर निराधार और अपमानजनक कवरेज के लिए खबरों की वापसी और खंडन के साथ सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

बयान

FIP अध्यक्ष ने क्या कहा?

FIP अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा, "AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि पायलट की गलती के कारण ईंधन नियंत्रण स्विच बंद हो गया था। WSJ और रायटर्स ने रिपोर्ट को ठीक से नहीं पढ़ा और तथ्यों से छेड़छाड़ कर पायलटों को ही दोषी ठहरा दिया है।" उन्होंने कहा, "हम उनके खिलाफ कानूनी कदम उठा रहे हैं। उनके इसके लिए खबर वापस लेने के साथ सार्वजनिक मांफी भी मांगनी चाहिए।"

रिपोर्ट

AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।

कवरेज

WSJ और रायटर्स ने क्या की रिपोर्ट की कवरेज?

AAIB की रिपोर्ट के बाद WSJ ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में दावा कि एक वरिष्ठ पायलट ने गलती से दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। WSJ की अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने ईंधन की आपूर्ति बंद की थी। रायटर्स ने भी इसी तरह की रिपोर्ट प्रकाशित कर गुमराह करने का काम किया है।

आलोचना

अमेरिका परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने भी की मीडिया कवरेज की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने भी इस तरह की मीडिया कवरेज की आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। AAIB ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इतने बड़े पैमाने की जांच में समय लगता है। हम AAIB द्वारा गुरुवार को गई गई सार्वजनिक अपील का समर्थन करते हैं।'