
डकडकगो सर्च में जुड़ा AI जनरेटेड इमेज फिल्टर फीचर, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
गोपनीयता आधारित सर्च इंजन डकडकगो ने एक नया फीचर पेश किया है। यह यूजर्स को सर्च परिणामों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई इमेज को फिल्टर करने की सुविधा देता है। यह कदम यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद उठाया गया है, जिसमें बताया गया था कि AI इमेज अक्सर वास्तिक इमेज कंटेंट सर्च करने में परेशानी पैदा करता है। सर्च परिणाम में AI इमेज भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं और सही इमेज को अलग करना मुश्किल हो जाता है।
उपयोग
फीचर का इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
इस फीचर का उपयोग करने के लिए बस इमेज टैब पर जाएं और 'AI इमेज' ड्रॉपडाउन मेनू का उपयोग करके ऐसे कंटेंट को 'शो' या 'हाइड' विकल्प का उपयोग कर दिखा या छिपा सकते हैं। इस सुविधा को 'हाइड AI-जनरेटेड इमेज' विकल्प चुनकर सर्च सेटिंग्स के जरिए भी उपयोग किया जा सकता है। डकडकगो ज्यादातर AI इमेज को फिल्टर करने के लिए क्यूरेटेड ब्लॉकलिस्ट का इस्तेमाल करता है, लेकिन कुछ इमेज अभी भी लीक हो सकती हैं।
सीमित फील्टर
सभी AI इमेज को पकड़ने में नहीं सफल
डकडकगो का यह नया फीचर जनरेटिव AI तकनीक का उपयोग करके बनाई गई निम्न-गुणवत्ता वाले मीडिया कंटेंट की बढ़ती मांग के बीच आया है। इस कारण गूगल जैसे अन्य सर्च इंजनों की वास्तविक इमेज की तुलना में ज्यादा AI से बनी इमेज दिखाने के लिए आलोचना की जा रही है। कंपनी का यह फीचर हर एक AI-जनरेटेड परिणाम को नहीं पकड़ सकता है, लेकिन यह आपके सर्च रिजल्ट में उनकी उपस्थिति को काफी कम कर देगा।