टेलीग्राम में ग्रुप वीडियो कॉलिंग, स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स, व्हाट्सऐप को देगी टक्कर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के यूजर्स साल की शुरुआत में तेजी से बढ़े हैं और यह व्हाट्सऐप का विकल्प बनकर सामने आया है।
टेलीग्राम में यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर शामिल किया गया है और इसे कई अपडेट्स दिए गए हैं।
ग्रुप वीडियो कॉलिंग के अलावा टेलीग्राम ऐप में कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड एनिमेटेड करने का विकल्प भी मिलेगा।
साथ ही यूजर्स जरूरत पड़ने पर अपनी स्क्रीन भी शेयर कर पाएंगे।
फीचर
30 यूजर्स बन पाएंगे ग्रुप कॉल का हिस्सा
ऐपल ने हाल ही में फेसटाइम फीचर को एंड्रॉयड और विंडोज डिवाइसेज का हिस्सा बनाया है, जिसके बाद टेलीग्राम नया अपडेट लाई है।
लंबे वक्त से टेलीग्राम पर ऑडियो कॉलिंग फीचर मिल रहा था और अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग को भी इसका हिस्सा बनाया गया है।
वॉइस कॉल से जहां अनलिमिटेड यूजर्स को जोड़ा जा सकता है, वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए 30 यूजर्स की लिमिट रखी गई है।
कंपनी का कहना है कि इस लिमिट को जल्द बढ़ाया जाएगा।
जानकारी
शेयर कर पाएंगी अपनी स्क्रीन
टेलीग्राम से वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के स्क्रीन-शेयरिंग फीचर की तरह ही अपनी स्क्रीन भी शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदलने का विकल्प भी अपडेट में दिया गया है।
तरीका
टेलीग्राम से ऐसे कर सकते हैं ग्रुप वीडियो कॉल्स
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
इसके बाद ग्रुप वॉइस कॉल के दौरान कैमरा आइकन पर टैप कर यूजर्स अपने वीडियो ऑन कर पाएंगे।
यूजर्स को मेंबर्स को पिन करने का विकल्प मिलेगा, जिससे उनके चेहरे मेन स्क्रीन पर दिखें।
इसके बाद यूजर्स को वीडियो कॉलिंग से जुड़े दूसरे फीचर्स भी मिल जाएंगे और वे अपने डिवाइस की स्क्रीन भी ग्रुप में शामिल दूसरे मेंबर्स के साथ शेयर कर पाएंगे।
डेस्कटॉप
बड़ी स्क्रीन पर भी वीडियो कॉलिंग का विकल्प
ग्रुप वीडियो कॉलिंग का विकल्प यूजर्स को टेलीग्राम के डेस्कटॉप वर्जन पर भी दिया गया है।
यहां स्क्रीन-शेयरिंग फीचर ऑन करने पर यूजर्स को चुनने का विकल्प मिलेगा कि वे कौन सी विंडो शेयर करना चाहते हैं।
डेस्कटॉप से ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने पर यूजर्स को सभी मेंबर्स अपने आप स्क्रीन पर पिन होकर दिखने लग जाएंगे।
बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग एक अलग विंडो में शुरू होगी।
फीचर्स
पिछले अपडेट्स में भी मिले कई फीचर्स
पिछले अपडेट्स में पेमेंट्स 2.0, शेड्यूलिंग वॉइस चैट्स, वॉइस चैट्स के लिए मिनी प्रोफाइल्स और नए वेब वर्जन्स जैसे बदलाव देखने को मिले थे।
पेमेंट्स 2.0 फीचर के साथ नया अपडेट पाने वाले यूजर्स चैटिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स कर पाएंगे।
स्ट्राइप जैसे करीब आठ थर्ड-पार्टी पेमेंट प्रोवाइडर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है।
इसके अलावा ग्रुप और चैनल्स के एडमिन्स नए अपडेट के बाद वॉइस चैट्स शेड्यूल भी कर सकते हैं।