टेलीग्राम के ये पांच नए फीचर्स हैं बड़े मजेदार, जरूर करें ट्राई
रूसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम आज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को अच्छी सुविधाएं देने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है। वहीं अब यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए इसने एक और कदम बढ़ाया है। नए फीचर्स के तहत अब फाइल्स ट्रांसफर सीमा को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कई फीचर्स में बदलाव किए हैं। आइए इसके नए फीचर्स और उनके उपयोग के बारे में जानें।
2GB तक की फाइल्स कर सकते हैं ट्रांसफर
टेलीग्राम अब अपने यूजर्स के लिए ज्यादा साइज वाली फाइल्स ट्रांसफर करने की सुविधा लाई है। पहले मैसेज भेजने की सर्विस के जरिए यूजर्स अधिकतम 1.5GB वाली फाइल ही भेज सकते थे। इससे ज्यादा साइज की फाइल भेजने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब इसका समाधान है। फाइल भेजने के लिए साइज सीमा को बढ़ा दिया गया है। नए फीचर्स में यूजर्स अब 2GB तक की फाइल भेज सकते हैं।
लगा सकते हैं प्रोफाइल वीडियो
टेलीग्राम के फीचर्स में हुए बदलावों में एक बड़ा बदलाव यह भी है कि आप प्रोफाइल पिक्चर की जगह अब प्रोफाइल वीडियो लगा सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप फोन मीडिया में मौजूद एक वीडियो प्रोफाइल पर लगा सकते हैं या नई वीडियो शूट कर भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही एक कवर फोटो भी लगा सकते हैं। कवर फोटो कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाई देगी, जबकि वीडियो प्रोफाइल ओपन करने पर प्ले होगी।
कर सकते हैं फोटो एडिटिंग
कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति को फोटो भेजने से पहले आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद से फोटो को एडिट करना पड़ता है। टेलीग्राम इसके लिए इनबिल्ट मीडिया एडिटर का ऑप्शन लेकर आई है। इसमें त्वचा को सॉफ्ट बनाने और फोटो की चमक को बदलने के लिए के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। वीडियो के लिए यह क्रॉपिंग और रोटेटिंग ऑप्शन भी दे रहा है, लेकिन यह केवल वर्तमान में एंड्रॉइड पर उपलब्ध है।
मैसेज ऑटोमेटिक होंगे आर्काइव
टेलीग्राम के नए फीचर्स में एक ऐसा फीचर भी है, जिसकी मदद से आपको कोई अज्ञात व्यक्ति परेशान नहीं कर सकता है। टेलीग्राम आपको मैसेज को ऑटोमेटिक आर्काइव और म्यूट करने की सुविधा दे रही है। इस फीचर के जरिए ऐसे व्यक्ति के मैसेज ऑटोमेटिक आर्काइव और म्यूट हो जाएंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है। यह आने वाले दिनों में मैसेजिंग सर्विस की प्राइवेसी और सुरक्षा सेटिंग्स में उपलब्ध होगा।
अन्य बदलाव
अन्य बातों के अलावा टेलीग्राम ने यूजर्स और कॉन्टैक्ट के बीच की दूरी दिखाने के लिए नियर बाई पिपल फीचर में भी बदलाव किया है। इसके साथ ही ऐप के म्यूजिक प्लेयर में भी बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं, एक नया फीचर ग्रुप स्टेटस भी जुड़ा है। अब इन सभी नए फीचर्स से यूजर्स का अनुभव और भी बेहतरीन होगा। टेलीग्राम का उपयोग करना और भी आसान हो जाएगा।