हाथ से लिखे टेक्स्ट को एडिट कर सकता है फेसबुक AI टूल, ऐसे करेगा काम
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द नया AI टूल लेकर आ सकती है, जो केवल एक फोटो क्लिक करने भर से हाथ से लिखे टेक्स्ट या फॉन्ट की नकल कर सकेगा। कंपनी ने सोमवार को नए AI टूल 'टेक्स्टस्टाइलब्रश' के बारे में जानकारी दी। यह टूल हाथ से लिखे या तस्वीर में दिख रहे टेक्स्ट की नकल केवल एक शब्द स्कैन करने के बाद आसानी से कर सकता है। टूल ढेरों फॉन्ट्स और राइटिंग स्टाइल कॉपी कर सकता है।
ब्लॉग पोस्ट में दी टूल से जुड़ी जानकारी
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "आज हम टेक्स्टस्टाइलब्रश टूल लेकर आए हैं, यह पहला ऐसा सुपरवाइज्ड मॉडल है, जो मौजूदा इमेज में लिखे टेक्स्ट को केवल एक बार में रिप्लेस कर सकता है और इसे केवल एक एग्जाम्पल वर्ड की जरूरत पड़ती है।" यानी कि नए टूल के साथ किसी भी तरह के टेक्स्ट और राइटिंग स्टाइल को कॉपी किया जा सकता है। यह टूल वर्ड प्रोसेसर्स में मिलने वाले ब्रश टूल्स की तरह ही काम करता है।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है टूल
फेसबुक का दावा है कि इसका AI टूल दूसरे AI सिस्टम्स के मुकाबले ज्यादा फ्लेक्सिबल है क्योंकि यह रियल-वर्ल्ड सीन और हैंडराइटिंग दोनों समझ सकता है। कंपनी की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा AI सिस्टम अनलिमिटेड टेक्स्ट को पहचान सकता है, जिसमें रोटेटिंग टेक्स्ट्स, कर्व्ड टेक्स्ट्स, इमेज नॉइस और हैंडराइटिंग के दौरान पेपर और पेन के बीच होने वाली डिफॉर्मेशंस भी शामिल हैं। फॉन्ट या राइटिंग स्टाइल समझने के लिए केवल एक शब्द का उदाहरण इसके लिए काफी है।
क्या होती है AI टेक्नोलॉजी?
AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से मशीनों और दूसरे सिस्टम्स में इंसानों की तरह सोचने की क्षमता विकसित की जाती है। पुराने सिस्टम्स फीड किए गए कोड के आधार पर ही आउटपुट देते हैं। वहीं, AI असली अनुभवों से सीख सकती है।
रिसर्च प्रोजेक्ट का नतीजा है नया टूल
ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि इसके सिस्टम को अभी मटैलिक या मल्टी कलर टेक्स्ट की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। दरअसल, नया टूल फेसबुक टीम का एक रिसर्च प्रोजेक्ट है लेकिन इसके साथ आने वाले वक्त में क्रिएटिव सेल्फ-एक्सप्रेशन जैसे- पर्सनलाइज्ड मेसेजिंग और कैप्शंस के विकल्प खुल जाएंगे। कंपनी नई टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग की गुंजाइश का भी पता लगा रही है क्योंकि डीपफेक टेक्स्ट अटैक AI फील्ड की नई चुनौती हैं।
iOS 15 में कॉपी-पेस्ट कर सकेंगे हैंडरिटेन टेक्स्ट
ऐपल iOS 15 के साथ नया लाइव टेक्स्ट फीचर लेकर आई है, जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करने का विकल्प देगा। यूजर्स को डिवाइस का कैमरा टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा। ऐपल की मानें तो सात भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह फीचर 'डीप न्यूरल नेटवर्क' का इस्तेमाल करता है। बता दें, गूगल लेंस टूल भी यूजर्स को ऐसा विकल्प देता है।
बनेगा अगले इनोवेशंस का आधार
कंपनी की मानें तो इस टूल और रिसर्च प्रोजेक्ट से जुड़ी बहुत सी संभावनाओं पर बाद में काम किया जा सकता है। इस टूल को आने वाले दिनों में ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) में फोटो रियलिस्टिक ट्रांसलेशन का आधार बनाया जा सकता है। फेसबुक का कहना है कि इस रिसर्च की क्षमता, तरीके और इससे जुड़ी दूसरी जानकारी सभी के साथ शेयर करते हुए इससे जुड़े बेहतर डिवेलपमेंट की उम्मीद की जा रही है।