Page Loader
व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे बेहद काम के ये दो फीचर्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे बेहद काम के ये दो फीचर्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Nov 26, 2019
05:55 pm

क्या है खबर?

फेसबुक के मालिकना हक वाली व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से कई नए फीचर पर काम कर रही है। पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है, जिसके तहत मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स को बस इस मैसेज का समय तय करना होगा। अब कंपनी ने इस फीचर का नाम 'डिसअपीयरिंग मैसेज' से बदलकर 'डिलीट मैसेज' कर दिया है। फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है।

फीचर

क्या होगा इस फीचर में खास?

फीचर के तहत मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। यूजर्स को इस मैसेज का समय तय करना होगा। यह फीचर ऐसे मैसेज के लिए बेहद काम का होगा, जिसमें किसी को जरूरी सूचना देनी है, लेकिन मैसेज भेजने वाला चाहता है कि इसका रिकॉर्ड न रहे। इसमें यूजर्स को एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल तक का विकल्प मिलेगा। यूजर जिस विकल्प को चुनेगा, उतने समय बाद मैसेज डिलीट हो जाएगा।

जानकारी

पर्सनल और ग्रुप चैट में काम करेगा फीचर

व्हाट्सऐप का यह मैसेज फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट में उपलब्ध होगा। फीचर के तहत कॉन्टैक्ट इन्फो में एक टॉगल ऑन/ऑफ बटन दिखेगा। ग्रुप चैट में यह बटन केवल एडमिन के पास होगा।

ऑप्शन

व्हाट्सऐप पर पहले से मौजूद हैं मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन

व्हाट्सऐप में पहले से ही भेजा गया मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन है। इसमें यूजर को खुद मैसेज को डिलीट करना होता है। इसके बाद भी सामने वाले यूजर को यह पता चल जाता है कि कोई मैसेज डिलीट किया गया है। नए 'डिलीट मैसेज' फीचर में खास बात यह होगी कि मैसेज डिलीट करने के बाद किसी को पता नहीं चलेगा कि कोई मैसेज डिलीट हुआ है। बता दें, टेलीग्राम और सिग्नल में यह फीचर पहले से मौजूद है।

डार्क मोड

जल्द आ सकता है डार्क मोड

व्हाट्सऐप में कई दिनों से डार्क मोड आने की रिपोर्ट आ रही हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, फिलहाल इस पर काम जारी है। इसे बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, कुछ दिन पहले कंपनी ने स्पलैश स्क्रीन पर डार्क मोड दिया था। स्पलैश स्क्रीन कंपनी की नई लॉन्च स्क्रीन है, जिस पर व्हाट्सऐप का लोगो दिखता है। कहा जा रहा है कि इसे जल्दी रोल आउट किया जा सकता है।