
अक्षय ने 'बेल बॉटम' की अपनी फीस में 30 करोड़ रुपये की कमी से किया इनकार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के व्यस्त अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज की प्रतीक्षा में है। 'बेल बॉटम' अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसको लेकर वह चर्चा में रहे हैं।
ऐसी खबर सामने आई थी कि अक्षय ने मेकर्स के कहने पर इस फिल्म के लिए अपनी फीस में 30 करोड़ रुपये की कमी की है।
अब अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस तरह की खबरों से इनकार कर दिया है।
जानकारी
अक्षय ने ट्विटर पोस्ट में खबर को बताया अफवाह
अक्षय ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस तरह की खबर को गलत बताया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माता वाशु भगनानी के कहने पर अक्षय ने अपनी फीस में कमी की है।
बताया गया था कि फिल्म के बढ़ते बजट के मद्देनजर वाशु ने अक्षय से फीस में 30 करोड़ रुपये की कमी करने का अनुरोध किया था। खबरों की मानें तो अक्षय ने इसके लिए सहमति जता दी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
What waking up to FAKE Scoops feels like! 🙄🥴 https://t.co/jxn1cXT6as
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2021
रिपोर्ट
अक्षय को 85-90 करोड़ के बीच भुगतान किया जाएगा- सूत्र
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अक्षय की 'बेल बॉटम' यदि अच्छी कमाई करती है, तो अभिनेता को उनकी कम की गई फीस की भरपाई कर दी जाएगी।
सूत्र ने बताया था, "अक्षय अभी वर्तमान हालात से भलिभांति परिचित हैं और वह नहीं चाहते कि फिल्म पर बजट का अधिक बोझ बढ़े। यदि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है, तो अक्षय को 85 से लेकर 90 करोड़ के बीच भुगतान किया जाएगा।"
जानकारी
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
कोरोना महामारी के बीच शूट होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में उपस्थिति दर्ज कराएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी।
वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।