
व्हाट्सऐप पर भेजने से पहले रिव्यू कर सकेंगे वॉइस मेसेज, लीक हुआ फीचर
क्या है खबर?
सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग चलती रहती है और ऐप में छोटे-बड़े बदलाव कंपनी की ओर से किए जाते हैं।
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप में इसी महीने नई प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा बदलाव किया जाना है और इससे पहले नया फीचर लीक हुआ है।
व्हाट्सऐप फॉर iOS ऐप में टेस्ट किए जा रहे नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस नोट भेजने से पहले उसे रिव्यू कर सकेंगे।
टेस्टिंग
वॉइस नोट से जुड़े फीचर्स की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी वॉइस नोट्स से जुड़े कई फीचर्स टेस्ट कर रही है।
नया फीचर यूजर्स को अलग-अलग स्पीड पर वॉइस नोट्स प्ले करने का विकल्प देगा, यानी कि लंबे वॉइस नोट्स जल्दी सुने जा सकेंगे।
वहीं, नया फीचर वॉइस मेसेजेस रिव्यू करने का विकल्प देगा और कोई वॉइस नोट भेजने से पहले यूजर्स उसे सुन पाएंगे।
फीचर
मिलेंगे कैंसल और रिव्यू बटन्स
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नया रिव्यू बटन ऐप में शामिल करेगी और एक बार वॉइस मेसेजेस रिकॉर्ड होने के बाद उसे भेजने से पहले सुना जा सकेगा।
अगर वॉइस मेसेज में किसी वजह से शोर आ गया है या फिर ऑडियो ठीक से रिकॉर्ड नहीं हुआ है, तो दूसरा कैंसल का विकल्प भी रिव्यू के बगल मिलेगा।
WABetaInfo ने बताया कि फीचर की कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लाया जाएगा।
विकल्प
अभी रिव्यू करने का यह है तरीका
अगर अभी व्हाट्सऐप यूजर्स iOS और एंड्रॉयड पर वॉइस नोट रिव्यू करना चाहें तो नोट भेजने के बाद उसे प्ले किया जा सकता है।
इसके अलावा व्हाट्सऐप पर वॉइस नोट रिकॉर्ड करना शुरू करने के बाद आप रिसेंट टास्क स्विचर में जाने के लिए स्वाइप अप कर सकते हैं।
इसके बाद ऐप में वापस आने पर वॉइस नोट का प्रिव्यू मिल जाता है।
हालांकि, नया फीचर यूजर्स को बेहतर और आसान विकल्प देगा।
अपडेट
चैट में दिखेगा फोटो-वीडियो का फुल व्यू
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक छोटा लेकिन काम का फीचर नए अपडेट के साथ दिया है।
व्हाट्सऐप चैट्स में भेजे गए फोटोज क्रॉप्ड दिखते हैं और आपको पूरी इमेज देखने के लिए इन्हें ओपेन करना होता है।
नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप चैट्स में ही यूजर्स को पूरी फोटो या वीडियो दिखेंगे और इनका क्रॉप्ड वर्जन नहीं दिखाया जाएगा।
ऐसा ही फीचर ट्विटर भी टेस्ट कर रही है और ट्वीट्स में फोटोज का फुल व्यू दिख रहा है।