क्यों कम हो जाते हैं कुछ यूजर्स के फॉलोअर्स? ट्विटर ने बताई वजह
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के काम करने का तरीका कई यूजर्स को समझ नहीं आता और वे अक्सर फॉलोअर्स काउंट को लेकर भी शिकायत करते रहे हैं। कई यूजर्स की शिकायत है कि उनके फॉलोअर्स अचानक कम हो जाते हैं और इसकी वजह समझ नहीं आती। ट्विटर ने अब इस मुद्दे पर जवाब दिया है और बताया है कि कुछ अकाउंट्स के फॉलोअर काउंट में बदलाव क्यों होता रहता है। आइए जानते हैं कि ऐसा होने की वजह क्या है।
कई यूजर्स ने की थी शिकायत
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने दावा किया कि चंद दिनों में उनके हजारों फॉलोअर्स कम हो गए। ट्वीट में अनुपम खेर ने ट्विटर इंडिया से सवाल करते हुए बताया कि केवल 36 घंटे के अंदर उनके 80 हजार फॉलोअर्स कम दिख रहे हैं। ऐसी शिकायतें पहले भी कई यूजर्स की ओर से की गई हैं। ट्विटर ने एक पोस्ट में बताया है कि ऐसा फेक और स्पैम अकाउंट्स को डिलीट करने की वजह से हो रहा है।
अभिनेता ने किया था ट्वीट
ट्विटर वेरिफाइ करवाती है अकाउंट्स
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट में बताया है कि कंपनी अकाउंट्स से (इनऐक्टिव होने या रिपोर्ट होने की स्थिति में) उनका पासवर्ड या फोन नंबर वेरिफाइ करने को कहती है। ट्विटर ने लिखा, "हम ऐसा रेग्युलर करते हैं जिससे सभी यूजर्स को स्पैम और फेक अकाउंट्स से सुरक्षित रखा जा सके।" प्लेटफॉर्म चेक करता है कि अकाउंट लंबे वक्त से ऑफलाइन है, टेंपोरेरी ईमेल ID से बना है या फिर ट्रोल अकाउंट की तरह काम तो नहीं कर रहा।
इस तरह कम होते हैं फॉलोअर्स
डेक्कन हेराल्ड को दिए जवाब में ट्विटर ने बताया कि यूजर्स से उनके पर्सनल डीटेल्स कन्फर्म करने को कहा जाता है, जिससे अकाउंट की सत्यता की पुष्टि हो सके। अगर ट्विटर को किसी अकाउंट के फर्जी या निष्क्रिय होने का पता चलता है तो उसे लॉक कर दिया जाता है और ऐसे अकाउंट दूसरे यूजर्स की फॉलोअर्स काउंट लिस्ट में नहीं दिखते। कई अकाउंट्स प्लेटफॉर्म से हटाए जाते हैं और इसका असर भी बाकियों के फॉलोअर्स काउंट पर पड़ता है।
ट्विटर पर आया बर्डवॉच फैक्ट चेक फीचर
प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर नया सॉल्यूशन लेकर आई है। नया फैक्ट चेकिंग फीचर बर्डवॉच नाम से आया है और यह ट्वीट के हिस्से के तौर पर ही दिखाया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि नया बर्डवॉच नोट्स फीचर डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। ट्विटर बर्डवॉच का पायलट वर्जन इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था।
प्लेटफॉर्म पर लेबल्स भी दिखेंगे
ट्विटर जल्द प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाली गलत जानकारी से जुड़े नए लेबल्स शामिल कर सकती है। इन लेबल्स के साथ ट्विटर दूसरे यूजर्स को बताएगी कि ट्वीट में लिया गया कंटेंट गलत है, अधूरा है या फिर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है।
इस खबर को शेयर करें