2019 में भारत में बिकेंगे 30 करोड़ से ज्यादा मोबाइल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगले साल इस संख्या में और तेजी से इजाफा होगा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल भारत में 30 करोड़ से ज्यादा नए मोबाइल हैंडसेट बेचे जाएंगे।
यह अब तक की एक साल में बेचे जाने वाले मोबाइल हैंडसेट की सबसे बड़ी संख्या होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल बिकने वाले मोबाइल हैंडसेट में सबसे ज्यादा चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के होंगे।
बदलाव
बड़ी संख्या में यूजर बदलेंगे अपना फोन
रिसर्च कंसल्टिंग फर्म techARC के मुताबिक, 2019 में लगभग 30.2 करोड़ मोबाइल हैंडसेट बेचे जाएंगे।
इनमें से 49.3 फीसदी (लगभग 14.9 करोड़) स्मार्टफोन, 18 फीसदी (लगभग 5.5 करोड़) स्मार्ट-फीचर फोन और 32.5 फीसदी (लगभग 9.8 करोड़) फीचर फोन होंगे।
techARC के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कवूसा ने अपने बयान में कहा कि 2019 में बड़ी संख्या में यूजर्स अपना फोन बदलेंगे। ये वे यूजर्स होंगे जिन्होंने 2015-2017 के बीच अपना पहला 4G स्मार्टफोन खरीदा था।
कंपनियां
ऐसा रहेगा कंपनियों का प्रदर्शन
रिसर्च में कहा गया है कि 2019 में शाओमी, वनप्लस, गूगल, नोकिया, रियलमी और आसुस जैसी कंपनियां और बेहतर प्रदर्शन करेगी।
वहीं सैमसंग, ओप्पो, वीवो, हुवाई जैसी कंपनियों के प्रदर्शन में बदलाव नहीं आएगा और ये 2018 की तरह ही अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।
घरेलू कंपनियों के बारे में कहा गया है कि अगले साल भी इन कंपनियों की बिक्री नहीं बढ़ेगी।
चौंकाने वाली बात यह है कि अगले साल ऐपल की बिक्री में गिरावट की आशंका जताई गई है।
गिरावट
फीचर फोन की बिक्री में आएगी गिरावट
techARC के मुताबिक, 2019 में फीचर फोन की बिक्री में इस साल के मुकाबले कमी आएगी, वहीं स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में 2018 की तुलना में स्मार्टफोन की बिक्री 13 फीसदी, स्मार्ट-फीचर फोन की बिक्री 15 फीसदी बढ़ेगी।
दूसरी तरफ फीचर फोन की बिक्री अगले साल घटेगी। इसमें इस साल के मुकाबले 13 फीसदी कमी आने की बात कही जा रही है।
स्मार्टफोन
2022 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या होगी दोगुनी
हाल ही में आई Cisco के एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या में दोगुना इजाफा होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में भारत में स्मार्टफोन यूजर की संख्या 40.4 करोड़ थी। साल 2022 तक यह बढ़कर 82.9 करोड़ हो जाएगी।
इस दौरान स्मार्टफोन से इंटरनेट डाटा की खपत में पांच गुना की बढ़ोतरी होगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में इंटरनेट पर आने वाले कुल ट्रैफिक का 44 फीसदी स्मार्टफोन से आएगा।