इस साल भारत में लॉन्च हुए ये 5 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन
इस साल स्मार्टफोन मार्केट में कई नए प्रोडक्ट देखने को मिले। ऐपल ने जहां नए आईफोन लॉन्च किए वहीं सैमसंग, वनप्लस और ओप्पो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस साल सबसे एडवांस्ड आईफोन बाजार में आए। साथ ही ओप्पो ने अपने लेटेस्ट Find X के सहारे भविष्य के स्मार्टफोन के डिजाइन की एक झलक दिखा दी है। हम आपको इस साल बाजार में आए सबसे बेहतरीन 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
ऐपल Xs और Xs Max
ऐपल Xs, और Xs Max लेटेस्ट आईफोन हैं। इनकी कीमत Rs. 99,900 से शुरू होती है। इनमें क्रमशः 5.8 इंच और 6.5 इंच OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। दोनोें आईफोन में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 7 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में 7nm A12 बायोनिक चिपसेट, 4 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। ये दोनों पहले आईफोन हैं जो डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं।
गूगल पिक्सल 3 और 3 XL
इन फोन की कीमत Rs. 71,000 से शुरू होती है। गूगल पिक्सल 3 और 3 XL का डिस्प्ले साइज क्रमशः 5.5 इंच और 6.3 इंच है। ये फुल एचडी प्लस और OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों में 12.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। दोनों फोन 4 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। पावर के लिए इन फोनों में 2915 mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलैक्सी नोट 9
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत Rs. 67,900 से शुरू होती है। इसमें 6.4 इंच QHD सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845/ Exynos 9810 चिपसेट लगा है। यह फोन 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी/512जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी लगी है और इसे वायरलैस चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
ओप्पो Find X
Find X का डिजाइन इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग करता है। इसकी कीमत Rs. 59,900 से शुरू होती है। इसमें 6.42 इंच वाला फुल एचडी एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल+20 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें 3730 mAh की बैटरी लगी है। इसके स्लाइडर में लगा 3डी फैशियल स्कैनिंग बेस्ड अनलॉक सिस्टम इसे खास बनाता है।
वनप्लस 6T
वनप्लस 6T की कीमत Rs. 37,999 से शुरू होती है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी अमोल्ड डिस्प्ले लगा है। इस डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल+20 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें 6जीबी/8जीबी रैम और 128/256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह फ़ोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। इसमें पावर के लिए 3700 mAh की बैटरी लगी है।