28 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा नोकिया 8.1, जानिये कीमत और फीचर्स

HMD ग्लोबल हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया X7 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसे नोकिया 8.1 के नाम से उतारा जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 28 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। HMD ग्लोबल ने चीन में नोकिया X7 को लॉन्च किया था। चीन में इसकी 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 21,200 और 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs. 26,500 है। भारत में इसकी कीमत Rs. 23,999 हो सकती है।
फोन में फुल एचडी प्लस नोच डिस्प्ले, ग्लास बॉडी, 6GB तक रैम, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एंड्रॉयड वन स्पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर ग्लास चेसिस के अंदर होगा। नोकिया 8.1 में 1080x2246 पिक्सल वाला 6.18 फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा जो 18.7:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाईट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।
फोन से फोटो लेने के शौकीन लोगों के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल वाला ZEISS ऑप्टिक-बेस्ड डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 1.4 माइक्रोन पिक्सल, डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस और OIS जैसे फीचर्स होंगे। इसमें 20 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा है जो AI इमेज इनहैंसिंग फीचर के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर रन करता है। इसमें दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। वहीं सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप लगे हैं।
दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, एड्रेनो 616 जीपीयू, 4/6 GB रैम और 64/128 GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3500 mAh की बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम कार्ड, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, टाइप सी पोर्ट के साथ यूएसबी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।