Page Loader
तीन रियर कैमरे, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और Infinity-O डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा गैलेक्सी S10

तीन रियर कैमरे, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और Infinity-O डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा गैलेक्सी S10

Nov 27, 2018
11:32 am

क्या है खबर?

सैमसंग अगले साल फरवरी में गैलेक्सी S10 लॉन्च कर सकती है। यह 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर-कैमरा होगा। यह पहला फोन होगा, जिसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसमें Infinity-O स्टाइल डिस्प्ले होगा। इनके अलावा और क्या होगा इस फोन में खास? आइए विस्तार से जानते हैं इसकी बारे में।

डिस्प्ले

सैमसंग के नए Infinity डिस्प्ले

सैमसंग ने हाल ही में Infinity डिस्प्ले की पूरी लाइन-अप पेश की थी। Infinity-U: इसमें डिस्प्ले के सबसे ऊपर U आकार में कट आउट लगा हुआ है। Infinity-V: इसमें डिस्प्ले के ऊपर V आकार में कट आउट लगा है। Infinity-O: इस डिस्प्ले में डिस्प्ले के ऊपर बाईं तरफ O आकार में कट आउट है। New Infinity: यह बिना नोच और बैजल वाला डिस्प्ले है। इसमें पूरा डिस्प्ले सामने दिखेगा, जिस पर कोई कट आउट नहीं होगा।

गैलेक्सी S10

गैलेक्सी S10 में हो सकता है Infinity-O स्टाइल डिस्प्ले

ताजा लीक हुई जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी S10 में Infinity-O डिस्प्ले होगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसमें नया Infinity डिस्प्ले दे सकती है। S10 में फ्रंट कैमरा के लिए एक गोल कट-आउट होगा। ऐसा ही कट-आउट गैलेक्सी A8s में होगा। गैलेक्सी S10 में 3D फेस स्कैनिंग तकनीक नहीं होगी। इसमें डिस्प्ले के अंदर लगा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले सेंसर से तेज काम करता है और इसका सरफेस एरिया भी बड़ा होता है।

कैमरा

ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा गैलेक्सी S10

जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी S10 में ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें लगे तीन कैमरा 12 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल के साथ आएंगे। इनमें वैरिएबल अपर्चर, ऑटोफोकस, टेलीफोटो सेंसर जैसे फीचर्स होंगे। जानकारी के अनुसार सैमसंग ने घोषणा की है कि इसके नए मोबाइल चिपसेट Exynos 9820 में इनबिल्ट NPU AI चिप आएगी। S10 और इसके दूसरे वेरिएंट में यही चिपसेट और नया 'वन' यूजर इंटरफेस होगा। सैमसंग ने इसे डेवलपर्स कॉन्फ्रैंस में पेश किया था।

कलर

पांच कलर ऑप्शन में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग वन यूजर इंटरफेस में हार्डवेयर और इंटरफेस कलर एक जैसा हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि S10 पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। ये कलर सिल्वर, रेड, ग्रीन, ब्लैक और ब्लू हो सकते हैं। साथ ही माना जा रहा है कि सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से हेडफोन जैक भी हटा सकता है। हालाँकि सैमसंग S10 में ये सभी ख़ासियतें होंगी या नहीं, इसका पता तो फ़ोन आने के बाद ही चल पाएगा।