Page Loader
अपडेट करने के बाद आईफोन एक्स में धमाका, बढ़ सकती हैं ऐपल की मुश्किलें

अपडेट करने के बाद आईफोन एक्स में धमाका, बढ़ सकती हैं ऐपल की मुश्किलें

Nov 27, 2018
04:00 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में ऐपल आईफोन एक्स में धमाका होने की खबर है। एक ऐपल यूजर ने दावा किया है कि आईफोन एक्स को अपडेट करने पर उसमें धमाका हो गया। यूजर का कहना है कि उसने फोन को iOS 12.1 से अपडेट किया था। यह जानकारी 13 नवंबर को सामने आई। इसके बाद ऐपल ने अपनी टीम को जांच के लिए भेजा है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि फोन में धमाका कैसे हुआ।

घटना

फोन चालू होते ही धमाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहेल मोहम्मद नाम के यूजर ने बताया कि वो आईफोन को iOS 12.1 से अपडेट कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने फोन को चार्ज किया। चार्जिंग के दौरान फोन काफी गर्म हो गया था। फोन अपडेट होने के बाद जैसे ही उन्होंने फोन को चालू किया, उसमें धमाका हो गया और धुआं निकलने लगा। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि इस धमाके में यूजर को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा है या नहीं।

ट्विटर पोस्ट

यूजर ने दी ट्वीट करके घटना की जानकारी

यूजर ने क्या कहा

जनवरी में खरीदा था आईफोन

राहेल ने बताया, 'फोन से धुआं निकलने लगा। अपडेट होने के बाद जैसे ही फोन को चालू किया इसमें से धुआं उठने लगा और आग लग गई।' राहेल ने कहा कि फोन को ऐपल के चार्जर और केबल से ही चार्ज किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस फोन में पहले कोई दिक्कत नहीं थी और यह सही तरीके से काम कर रहा था। राहेल ने बताया कि उन्होंने इसी साल जनवरी में इस आईफोन को खरीदा था।

जांच

मामले की जांच कर रही ऐपल

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद ऐपल ने ट्वीट किया कि यह अप्रत्याशित घटना है। कंपनी ने प्रभावित ग्राहक से घटना की जानकारी मांगी है और उस आईफोन को जांच के लिए वापस मंगवाया है। कंपनी अब इस फोन की जांच करेगी। हालांकि, ऐपल ने अभी तक फोन में धमाका होने की वजह की जानकारी नहीं दी है और ना ही यह बताया है कि इसके लिए ग्राहक को क्या समाधान दिया है।

वजह

किसी भी फोन में धमाका होने की संभावित वजहें

किसी भी फोन में धमाका होने की कई वजहें हो सकती हैं। कई बार फोन के गिरने पर लिथियम-आयन बैटरी में सेल्स के बीच लगा मैटेरियल हट जाता है, जिस वजह से बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बैटरी को लंबे समय तक लगातार चार्जिंग पर रखने से भी बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है। नकली चार्जर और नकली बैटरी भी कई बार फोन में धमाके की वजह बन सकती है।

सावधानियां

फोन में धमाका होने से बचाने के लिए बरतें ये सावधानियां

अगर आपका फोन चार्ज होते समय बहुत गर्म हो रहा है तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें। इसके बाद फोन का तापमान सामान्य होने पर ही चार्ज करें। कभी भी फोन में नकली बैटरी या चार्जिंग के लिए नकली चार्जर का इस्तेमाल न करें। हमेशा असली बैटरी और चार्जर ही प्रयोग करें। रात को सोते समय फोन चार्जिंग पर लगाकर न रखें। इससे फोन पूरी रात चार्जिंग पर रहेगा, जिससे बैटरी खराब होने का खतरा रहता है।