जाने वाले हैं नोच डिस्प्ले के दिन, आ रही है नई तकनीक
ऐपल हमेशा अपने आईफोन के साथ किसी नए तकनीकी ट्रेंड की शुरुआत करती रही है। नोच ट्रेंड के बाद ऐपल अब डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा लगाने की तकनीक पर काम कर रही है। कंपनी ने 'इंटिग्रेटेड कैमरा विंडो' नाम से एक पेटेंट दाखिल किया है, जिसके तहत ऐपल डिस्प्ले के अंदर कट आउट लाएगी, जिसमें सेल्फी कैमरा और दूसरे सेंसर लगाए जा सकेंगे। इस पेटेंट की और क्या खास बातें हैं, आइए जानते हैं।
होल-इन-डिस्प्ले
बीते अक्टूबर में ऐपल का होल-इन-डिस्प्ले के लिए दाखिल किया गया पेटेंट पास हुआ है। इस तकनीक के तहत डिस्प्ले में कैमरा और सेंसर लगाने के लिए कट लगाया जाता है। इससे डिस्प्ले को नुकसान नहीं पहुंचता है। अब एक और पेेटेंट की जानकारी सामने आई है। इसमें फोन के कवर ग्लास को कैमरा और सेंसर लगाने के लिए ड्रिल करने के बारे में बताया गया है। इससे भी डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा।
सैमसंग ने भी पेश किए नए कॉन्सेप्ट
ऐसा नहीं है कि सिर्फ ऐपल ही इस तकनीक पर काम कर रही है। दूसरी कंपनियां भी ऐसी ही तकनीकों पर काम कर रही हैं। हाल ही में सैमसंग ने भी इन्फिनिटी O डिस्प्ले पेश किया था। माना जा रहा है कि यह डिस्प्ले Galaxy S10 में दिया जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग ने इन्फिनिटी U, V नोच्ड-डिस्प्ले और ऑल स्क्रीन कॉन्सेप्ट भी पेश किया था। ये कॉन्सेप्ट सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन में दिख सकते हैं।
क्या हैं सैमसंग के नए Infinity डिस्प्ले?
सैमसंग ने हाल ही में Infinity डिस्प्ले की पूरी लाइन-अप पेश की थी। Infinity-U : इसमें डिस्प्ले के सबसे ऊपर U आकार में कट आउट लगा हुआ है। Infinity-V : इसमें डिस्प्ले के ऊपर V आकार में कट आउट लगा है। Infinity-O : इस डिस्प्ले में डिस्प्ले के ऊपर बाईं तरफ O आकार में कट आउट है। New Infinity : यह बिना नोच और बैजल वाला डिस्प्ले है। इसमें पूरा डिस्प्ले सामने दिखेगा, जिस पर कोई कट आउट नहीं होगा।
आईफोन में यह फीचर आने में लगेगा लंबा समय
एलजी और ह्युवेई जैसी कंपनियां भी ऐसे डिजाइन के लिए पेटेंट फाइल कर चुकी है। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले समय में नोच की जगह होल-इन-डिस्प्ले ट्रेंड में आ जाएं। ऐपल ने इस पेटेंट में हाथ में लिए जा सकने वाले डिवाइस में ड्रिलिंग के मैकेनिज्म की जानकारी दी है। यह अभी तक सिर्फ पेटेंट है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐपल कब इस तकनीक को अपने उपकरणों में इस्तेमाल करना शुरू करेगी।