भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 6 प्रो, जानिये कीमत और फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 6 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Rs. 13,999 और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Rs. 15,999 रखी गई है। इसे ब्लैक, रोज गोल्ड, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। आइये जानते है इस फोन के बाकी सब फीचर्स और इसकी खरीद पर मिल रहे स्पेशल ऑफर्स के बारे में।
प्रोसेसर और डिस्प्ले
रेडमी नोट 6 प्रो में 14nm का ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 86% है। भारत में यह कंपनी का पहला डिवाइस है जिसमें बिक्री के साथ MIUI 10 मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह पुराने इंटरफेस से 10 प्रतिशत तेज है।
चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ रेडमी नोट 6 प्रो
फोन में 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल वाला डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल पिक्सल ऑटोफोक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वही सेल्फी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन डिटेक्शन फीचर है, जो फोटो को बेहतर बनाता है। सेल्फी के लिए इसमें पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। पोर्ट्रेट मोड पर क्लिक की गई तस्वीरों को एडिट करने का भी ऑप्शन है।
ऑफर के तहत मिल रही है Rs. 1,000 की छूट
इस फोन की खरीद के लिए स्पेशल ऑफर मिल रहा है। अगर आप इस फोन को ब्लैक फ्राइडे ऑफर के तहत खरीदना चाहते हैं तो आपको फोन की कीमत पर Rs. 1,000 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC बैंक ग्राहकों को लॉन्च डे पर फोन खरीदने पर Rs. 500 का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन में अगर आप जियो का सिमकार्ड इस्तेमाल करेंगे तो आपको Rs. 2400 का कैशबैक दिया जाएगा। फोन के साथ अल्ट्रा-स्लिम केस भी दिया जा रहा है।
कल होगी रेडमी नोट 6 की पहली सेल
रेडमी नोट 6 की पहली सेल 23 नवंबर को होगी। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिकेगा और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
कैमरे में हैं कई शानदार फीचर्स
इसके अलावा शाओमी ने रेडमी नोट 6 प्रो के कैमरा इंटरफेस में स्टूडियो लाइटिंग ऑप्शन दिया गया है। यह फीचर सबसे पहले ऐपल ने आईफोन एक्स में दिया था। इसके बाद अब दूसरी कंपनियां भी यह फीचर दे रही है। साथ ही कंपनी ने पहली बार इस सीरीज में लाइट ट्रेल फीचर पेश किया है। यह डीएसएलआर से इंस्पायर फीचर है। इससे फोटो को एडिट कर फोटो या वीडियो के तौर पर सेव किया जा सकता है।
वाईफाई के लिए खास फीचर
कंपनी ने इसमें WIFI Passthrough फीचर दिया है। यह एक वाईफाई कनेक्शन को कई कनेक्शन में बदल देता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसे कनेक्शन रिपीटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास 1 डिवाइस यूज करने के लिए वाईफाई कनेक्शन है तो आप इस स्मार्टफोन की मदद से उसे कई कनेक्शन में बदलकर इससे कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।