LOADING...
शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 19 जून को होगा लॉन्च, ISRO ने दिया अपडेट 
एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून को टाल दिया गया था (तस्वीर: एक्स/@ISROSpaceflight)

शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 19 जून को होगा लॉन्च, ISRO ने दिया अपडेट 

Jun 14, 2025
12:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन (Ax-4) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) नई लॉन्च तारीख घोषित की है। ISRO के मुताबिक, एक्सीओम स्पेस कम्पनी ने फॉल्कन 9 रॉकेट में हुए लिक्विड ऑक्सीजन लीक को दूर कर लिया है, जिसके कारण 11 जून को लॉन्च टाला गया थ। प्रक्षेपण की तारीख की पुष्टि ISRO, एक्सिओम स्पेस और स्पेस-X के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के बाद की गई है।

ट्विटर पोस्ट

ISRO ने दिया यह अपडेट 

नासा 

क्या आई थी परेशानी?

स्पेस-X के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून की शाम को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे रोकना पड़ा। जांच में पाया कि रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) का रिसाव हो रहा था, जो पहले पकड़ में नहीं आया। स्पेस-X इंजीनियर्स ने इस समस्या को ठीक कर लिया है। अब यह मिशन 19 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट पर उड़ान भरेगा।

कीर्तिमान 

शुभांशु शुक्ला रचेंगे इतिहास

यह मिशन भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय दल में शामिल होंगे। वे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले कुछ भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों में से एक होंगे। 11 जून से पहले यह मिशन 29 मई, 8 जून और 10 जून को भी किसी न किसी कमी के चलते टाला जा चुका है।