
ISRO ने स्वदेशी रूप से विकसित किए 2 माइक्रोप्रोसेसर, अंतरिक्ष ऐप में होगा इस्तेमाल
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेस ऐप के लिए 2 उन्नत 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर- विक्रम 3201 और कल्पना 3201 को सफलता से विकसित कर लिया है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि इन माइक्रोप्रोसेसर को ISRO के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र और चंडीगढ़ स्थित सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (SCL) ने विकसित किया है।
विक्रम 3201 पहला पूर्ण रूप से भारत में निर्मित 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जो प्रक्षेपण वाहनों की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में उपयोग के लिए योग्य है।
विक्रम 3201
विक्रम 3201 माइक्रोप्रोसेसर में क्या है खास?
ISRO ने बताया कि विक्रम 3201 प्रोसेसर को SCL के अत्याधुनिक 180nm CMOS सेमीकंडक्टर फैब में तैयार किया गया।
यह प्रोसेसर स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 16-बिट विक्रम 1601 माइक्रोप्रोसेसर का उन्नत वर्जन है, जो 2009 से ISRO के प्रक्षेपण वाहनों की एवियोनिक्स सिस्टम में काम कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि SCL में 180nm सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के बाद 2016 में विक्रम 1601 प्रोसेसर का मेक-इन-इंडिया वर्जन शामिल किया गया था।
कल्पना 3201
कल्पना 3201 में क्या है खास?
कल्पना 3201 एक बहुमुखी 32-बिट SPARC V8 RISC माइक्रोप्रोसेसर है। यह IEEE 1754 इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसे ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूलसेट के संगत बनाया है।
प्रोसेसर का परीक्षण फ्लाइट सॉफ्टवेयर के साथ भी किया गया है और यह ISRO के इन-हाउस विकसित सिमुलेटर और इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE) के साथ संगत है।
विक्रम 3201 डिवाइस के पहले बैच को PSLV-C60 मिशन के दौरान PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंटल मॉड्यूल (POEM-4) के मिशन मैनेजमेंट कंप्यूटर में सत्यापित किया गया।