ऑनलाइन मेसेज और खबरें वेरीफाई करने लगे हैं 45 प्रतिशत भारतीय- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले साल भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करीब 50 प्रतिशत बढ़ गया, लेकिन इसके साथ होने वाले साइबर अटैक्स भी बढ़े हैं।
OLX ने '2021 सेफर इंटरनेट डे' रिपोर्ट में भारतीय यूजर्स की आदतें बताई हैं और सामने आया है कि यूजर्स इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर जागरूक हुए हैं।
रिपोर्ट में पता चला है कि करीब 45 प्रतिशत भारतीय ऑनलाइन दिखने वाली खबरों और मेसेजेस को वेरीफाई किए बिना उनपर भरोसा नहीं करते।
डाटा
प्राइवेसी को लेकर सतर्क हुए यूजर्स
OLX ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 6,000 भारतीय इंटरनेट यूजर्स की आदतों को समझा और उनका विश्लेषण किया।
पिछले साल भारतीय यूजर्स के साथ साइबर फ्रॉड के मामले करीब 61 प्रतिशत तक बढ़े।
कहा गया है कि प्राइवेसी के अधिकार को बेहतर समझते हुए 81 प्रतिशत भारतीयों ने कुछ ऐप्स का इस्तेमाल कम कर दिया है, या फिर बंद कर दिया है।
ऑनलाइन ऐक्शन लेने से पहले करीब 45 प्रतिशत यूजर्स खबर या मेसेज को वेरीफाई करते हैं।
सुखद
भारतीय इंटरनेट यूजर्स में बढ़ी जागरूकता
स्टडी में शामिल 58 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उनके परिवार के सभी लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और करीब 15 प्रतिशत बुजुर्ग भी इंटरनेट से जुड़े हैं।
अच्छी बात यह है कि 82 प्रतिशत यूजर्स को महामारी के दौरान बढ़े साइबर फ्रॉड्स की जानकारी है।
करीब 57 प्रतिशत यूजर्स अब संदिग्ध मेसेज, ईमेल्स या फेक और भ्रामक लिंक्स पर क्लिक नहीं करते और ऑनलाइन जानकारी पर आंखें मूंदकर भरोसा नहीं करते।
बयान
डिजिटल साक्षरता मिलना जरूरी
OLX इंडिया डायरेक्टर लावण्या चौहान ने सामने आए डाटा के बारे में कहा, "महामारी के दौरान इंटरनेट आधारित सेवाओं का इस्तेमाल बढ़ गया है और कई यूजर्स ने पहली बार इंटरनेट की मदद लेना शुरू किया है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय इंटरनेट यूजर्स के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें संभावित ऑनलाइन फ्रॉड से बचाया जा सके।"
रिपोर्ट में सामने आया है कि इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर भारतीय यूजर्स का रवैया बदला है।
जानकारी
व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम ऐप का रुख
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी में फेसबुक के साथ यूजर्स डाटा शेयर करने की बात कही गई है, जिसके बाद भारतीय यूजर्स ने टेलीग्राम ऐप खूब डाउनलोड किया। प्ले स्टोर में नंबर-1 पर पहुंची टेलीग्राम ऐप के 24 प्रतिशत डाउनलोड्स भारत में रिकॉर्ड किए गए।