गूगल सर्च से हटाना चाहते हैं अपनी फोटो? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
गूगल सर्च के किसी रिजल्ट में अगर आपकी या आपके बच्चे की फोटो दिख रही है तो इसे हटाने का विकल्प सर्च इंजन कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि बच्चे, किशोर और उनके पैरेंट्स या अभिभावक उनकी फोटो इमेज सर्च रिजल्ट्स से हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इस फंक्शनैलिटी की मदद से कंपनी 18 साल से कम उम्र वाले इंटरनेट यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा भी देगी।
गूगल ने ब्ल़ॉग पोस्ट में दी जानकारी
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यूजर्स को यह रिक्वेस्ट सबमिट करने का तरीका और इससे जुड़ी वजहें बताई हैं। गूगल ने लिखा, "हमें विश्वास है कि यह बदलाव युवा यूजर्स को उनके डिजिटल फुटप्रिंट्स पर ज्यादा नियंत्रण देगा और वे तय कर पाएंगे कि उनकी तस्वीरें सर्च में कहां दिखेंगी।" यूजर्स को खुद को और उनकी फैमिली को ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन एक्सप्लोर करने के दौरान सुरक्षित रखने की सलाह कंपनी ने दी है।
इमेजेस टैब में नहीं दिखाई जाएगी फोटो
गूगल की ओर से कोई फोटो हटाए जाने के बाद उसे इमेजेस टैब में या फिर किसी गूगल सर्च फीचर में थंबनेल के तौर पर नहीं दिखाया जाएगा। हालांकि, गूगल ने समझाया है कि गूगल सर्च से कोई फोटो हटने का यह मतलब नहीं है कि उसे इंटरनेट से पूरी तरह हटा दिया जाएगा। ये फोटोज दूसरी वेबसाइट्स पर ऐक्सेस की जा सकेंगी और उन्हें वहां से हटाने के लिए साइट के वेबमास्टर से संपर्क करना होगा।
यह है फोटो सर्च रिजल्ट्स से हटाने का तरीका
सबसे पहले आपको इस पॉलिसी के 'हेल्प पेज' पर जाना होगा और रिक्वेस्ट भेजने के लिए जरूरी जानकारी जुटानी होगी। इसके बाद रिमूवल प्रक्रिया शुरू करने के लिए 'सपोर्ट लिंक' पर क्लिक करना होगा। अब सामने आने वाले फॉर्म में इमेज से लेकर सर्च रिजल्ट्स पेज URLs और दूसरी जानकारी देनी होगी और वे सर्च क्वेरी टर्म्स बताने होंगे, जिन्हें एंटर करने पर फोटो दिख रही है। आखिर में यह फॉर्म रिव्यू के लिए सबमिट कर देना होगा।
रिक्वेस्ट रिव्यू कर फैसला लेगी गूगल
फोटो हटाने की रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद गूगल इसे रिव्यू करेगी और जरूरी होने पर अतिरिक्त जानकारी भी मांगेगी। कंपनी रिक्वेस्ट अप्रूव या रिजेक्ट होने पर यूजर को इसकी जानकारी देगी। इसके अलावा यूजर्स को उनसे जुड़े किसी कीवर्ड के बदले भद्दा या फेक कंटेंट दिखने पर उसे हटाने के लिए रिक्वेस्ट करने का विकल्प भी दिया गया है। यानी कि यूजर्स रिजल्ट्स में दिख रही किसी गलत फोटो को हटाने की रिक्वेस्ट गूगल से कर सकते हैं।
गूगल ने फिशिंग ईमेल्स भी ब्लॉक किए
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने मई, 2021 के बाद से 16 लाख फिशिंग ईमेल्स ब्लॉक किए गए हैं। फिशिंग ईमेल्स ब्लॉक किए जाने की जानकारी गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में दी है। सामने आया है कि इन ईमेल्स को एक मालवेयर कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यह कैंपेन यूट्यूब अकाउंट्स की चोरी कर उनकी मदद से क्रिप्टोकरेंसी स्कीम्स को प्रमोट कर रहा था।