Page Loader
ऐपल के फोल्डेबल आईफोन के लिए सैमसंग कर रही डिस्प्ले सप्लाई 
पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 के अंत में आ सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल के फोल्डेबल आईफोन के लिए सैमसंग कर रही डिस्प्ले सप्लाई 

Jul 16, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

ऐपल का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 के अंत में आ सकता है, जिसमें क्रीज-फ्री यानी बिना सिलवट वाला डिस्प्ले हो सकता है। सप्लाई चेन एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, सैमसंग क्लाउड ऐपल के लिए बिना क्रीज वाले फोल्डेबल आईफोन के लिए कस्टम डिस्प्ले की आपूर्ति कर रही है। इसके लिए फाइन एम-टेक नामक सप्लायर की धातु प्लेट का उपयोग होगा, जो फोल्डिंग के समय दबाव को संतुलित करने में मदद करेगी।

सिलवटें 

सैमसंग के फोन में अब भी दिखती हैं सिलवटें 

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग का नया गैलेक्सी Z फोल्ड 7 भी इसी फाइन M-टेक की धातु प्लेट का उपयोग करता है, लेकिन उसकी स्क्रीन पर अब भी क्रीज दिखती है। इससे माना जा रहा है कि सैमसंग डिस्प्ले केवल ऐपल के लिए अलग और खास तकनीक विकसित कर रही है। यह डिस्प्ले समाधान माइक्रोसॉफ्ट या गूगल के मौजूदा फोल्डेबल फोनों से काफी बेहतर माना जा रहा है और तकनीकी दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर सकता है।

बदलाव

कैमरा, स्क्रीन और सुरक्षा में होंगे नए बदलाव 

ऐपल का यह फोल्डेबल आईफोन 7.8 इंच की अंदरूनी स्क्रीन और 5.5 इंच की बाहरी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसमें 2 रियर कैमरे, एक फ्रंट कैमरा और टच ID वाला पावर बटन होगा। फेस ID की जगह टच ID का उपयोग एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि ऐपल बेहतर हिंज मैकेनिज्म पर भी काम कर रहा है, ताकि स्क्रीन पर सिलवट न पड़े और टिकाऊपन भी बना रहे।

अन्य

टिकाऊपन पर ज्यादा फोकस करेगी ऐपल 

यह फोल्डेबल आईफोन खुलने पर 4.5 मिमी और बंद होने पर 9 से 9.5 मिमी मोटा हो सकता है, जो सैमसंग Z फोल्ड 7 से थोड़ा भारी होगा। हालांकि, ऐपल मोटाई कम करने की बजाय मजबूती और स्क्रीन की गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रही है। यह कंपनी का फोल्डेबल बाजार में पहला कदम होगा, जो अगर क्रीज-फ्री साबित होता है तो यह इस सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम करेगा और प्रतिस्पर्धियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।