LOADING...
आईफोन के 68 प्रतिशत यूजर्स कर रहें iOS 18 का इस्तेमाल, ऐपल ने दी जानकारी
iOS 18 का इस्तेमाल कर रहें आईफोन के 68 प्रतिशत यूजर्स (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन के 68 प्रतिशत यूजर्स कर रहें iOS 18 का इस्तेमाल, ऐपल ने दी जानकारी

Jan 25, 2025
02:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने iOS 18 के अपनाने की दरें साझा की हैं। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 21 जनवरी तक सभी आईफोन्स में से 68 प्रतिशत और पिछले 4 वर्षों के 76 प्रतिशत मॉडल्स पर iOS 18 इंस्टॉल किया गया है। पिछले साल के मुकाबले iOS 18 के लिए अपनाने की दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल, 66 प्रतिशत आईफोन्स पर iOS 17 था, जो इस साल के आंकड़ों से थोड़ा कम था।

आईपैडOS 18 अपनाने की दर में बदलाव नहीं

आईपैडOS 18 अपनाने की दर में बदलाव नहीं

आईपैड पर आईपैडOS 18 की अपनाने की दर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऐपल के अनुसार, सभी आईपैड में से 53 प्रतिशत आईपैडOS 18 पर चल रहे हैं, जो पिछले साल आईपैडOS 17 के बराबर है। पिछले 4 वर्षों के 63 प्रतिशत टैबलेट्स आईपैडOS 18 पर हैं, जो पिछले साल 61 प्रतिशत थे। यह आंकड़ा बताता है कि आईपैड पर iOS और आईपैडOS का अपनाना यूजर्स के बीच स्थिर है।

उपयोग

ऐपल की AI सुविधाओं का बढ़ता उपयोग 

ऐपल ने अपने नए iOS 18.3 बीटा वर्जन में AI सुविधाओं को और बढ़ावा देने के लिए एक बदलाव किया है। अब, iOS सेटअप के दौरान ये सुविधाएं डिफॉल्ट रूप से सक्रिय होती हैं, जबकि पहले यूजर्स को इन्हें अपनाने के लिए ऑप्ट-इन करना पड़ता था। हालांकि, यूजर्स चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इन्हें बंद कर सकते हैं। ऐपल की यह रणनीति अधिक से अधिक यूजर्स को अपनी AI सेवाओं से जोड़ने की है।