शाओमी अगस्त में लॉन्च करेगी फोल्डेबल स्मार्टफोन मिक्स फोल्ड 3, इस पर रहेगा खास ध्यान
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बीते कुछ महीनों में फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरफ काफी ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है। फोल्डेबल फोन बनाने वाली कंपनियों में अब नया नाम शाओमी का शामिल हुआ है। हालांकि, अभी इसने अपना डिवाइस लॉन्च नहीं किया, लेकिन मिक्स फोल्ड 3 के लॉन्च की पुष्टि कर दी गई है। शाओमी के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने बताया कि शाओमी मिक्स फोल्ड 3 अगस्त में किसी भी समय लॉन्च हो सकता है। जान लेते हैं इससे जुड़े अपडेट।
भारत में भी लॉन्च हो सकता है शाओमी का फोल्डेबल फोन
बीते कुछ समय में भारत में टैबलेट के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में नया शाओमी पैड 6 लॉन्च किया। बीते कुछ महीनों में भारत में फोल्डेबल फोन का मार्केट भी बढ़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपना फोल्डेबल फोन मिक्स फोल्ड 3 भारत में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, चीन में इस कंपनी ने वर्ष 2022 में ही अपना बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन शाओमी मिक्स फोल्ड 2 लॉन्च कर दिया था।
120 वॉट की चार्जिंग और 5X पेरिस्कोप जूम लेंस मिलने की उम्मीद
शाओमी का मिक्स फोल्ड 2 फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर आधारित है और इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की एमोलेड कवर स्क्रीन दी गई है और अंदर की स्क्रीन 8.02 इंच की है। लीक के मुताबिक, शाओमी का आगामी फोल्डेबल फोन फ्लेक्स मोड के साथ आएगा और इसमें 120 वॉट की चार्जिंग और 5x पेरिस्कोप जूम लेंस मिलने की उम्मीद है।
मिक्स फोल्ड के अन्य संभावित फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में वॉटरड्रॉप हिंज दिए जाने की संभावना है, जो इसकी ड्रॉप रेसिस्टेंस क्षमता को बढ़ाता है। फोन को सफेद कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोल्ड 3 को ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 16 GB तक LPDDR5X रैम और 1 TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।
मिक्स फोल्ड 3 में इस बात पर है शाओमी का खास जोर
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि शाओमी अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद फोल्डेबल डिवाइस से अलग रखने के लिए कुछ खास चीजों पर ध्यान दे रही है। इसके तहत फोन के वजन और मोटाई को कम से कम रखे जाने पर जोर है। मिक्स फोल्ड 2 की मोटाई 11.2 मिमी है। फोल्ड 3 के बारे में कहा जा रहा है कि यह पतला और हल्का होने के साथ ही अधिक टिकाऊ भी होगा।