Page Loader
ट्रूकॉलर ने आईफोन के लिए पेश किया रियल-टाइम कॉलर ID फीचर, जानिए क्या होगा फायदा 
ट्रूकॉलर ने आईफोन में रियल-टाइम कॉलर ID फीचर पेश किया है

ट्रूकॉलर ने आईफोन के लिए पेश किया रियल-टाइम कॉलर ID फीचर, जानिए क्या होगा फायदा 

Jan 22, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर ने आईफोन यूजर्स के लिए रियल-टाइम कॉलर ID फीचर पेश किया है। इस सुविधा का लाभ एंड्रॉयड यूजर लंबे समय से उठा रहे हैं, जबकि iOS यूजर्स इससे वंचित थे। इससे आईफोन यूजर्स को कॉलर की सही पहचान करने की सुविधा मिलेगी। यह ऐपल की ओर से iOS 18 में लाइव कॉलर ID लुकअप शुरू करने से संभव हुआ, जिसमें थर्ड-पार्टी कॉलर ID ऐप्स को कॉलर की जानकारी के लिए सर्वर के सुरक्षित उपयोग की अनुमति मिलती है।

उपयोग 

ऐसे काम करेगा नया फीचर 

नई सुविधा को सक्षम करने के लिए ट्रूकॉलर ने iOS के लिए एक सर्वर आर्किटेक्चर और एन्क्रिप्टेड डाटाबेस बनाया है। यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूदा बड़े डाटाबेस के साथ मिलकर काम करता है। ऐपल का फोन ऐप इस डाटाबेस में एन्क्रिप्टेड अनुरोध भेजता है और रियल-टाइम में कॉलर की पहचान प्रदर्शित करने के लिए एन्क्रिप्टेड प्रतिक्रियाएं प्राप्त करता है। नवंबर, 2024 में सह-संस्थापक एलन ममेदी और नामी जर्रिंगहलम के हटने के बाद ट्रूकॉलर का यह पहला बड़ा रिलीज है।

तरीका 

लाइव कॉलर ID लुकअप को कैसे करें चालू?

स्वीडिश की कंपनी अपने iOS यूजर्स के लिए कॉलर ID में तस्वीरों के लिए सपोर्ट देने की की भी योजना बना रही है। यह सुविधा कॉलर को अधिक विस्तृत जानकारी देकर अनुभव को और बेहतर बनाएगी। लाइव कॉलर ID लुकअप सुविधा को चालू करने के लिए यूजर आईफोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स पर क्लिक कर फोन विकल्प पर टैप करें। इसके बाद 'कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन' विकल्प में जाकर इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।