
बार-बार हो रहा क्रेडिट कार्ड का आवेदन निरस्त, ये हो सकते हैं कारण
क्या है खबर?
क्रेडिट कार्ड बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग और बड़े खर्चों को देखते हुए लोगों की जरूरत बनता जा रहा है। यह भुगतान के लिए 50 दिनों का समय, रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक जैसे फायदे देता है। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। बैंक कई मापदंड़ों के आधार पर इसकी जांच करती है और कई कारणों से रिजेक्ट हो सकता है। आइये जानते हैं आवेदन अस्वीकृत होने के पीछे क्या कारण होते हैं।
क्रेडिट स्कोर
खराब क्रेडिट स्कोर है बड़ी वजह
खराब क्रेडिट या सिबिल स्कोर का असर लोन और क्रेडिट कार्ड लेने पर पड़ता है। स्कोर खराब या लो होता है तो इसका असर क्रेडिट कार्ड आवेदन जमा करते वक्त पड़ता है। बैंक ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड देने से कतराता है, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता। इसके जरिए बैंक व्यक्ति के उधार देने की क्षमता देखती जाती है। आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।
उधारी
ज्यादा उधार लेना भी सही नहीं
कई लोन: अगर आपने कई जगह से उधार लिया है और कई EMI चल रही हैं तो भी बैंक क्रेडिट कार्ड देने से कतराती है। इसका मतलब है कि आपका ऋण-आय (DTI) अनुपात काफी ज्यादा है। यह बैंक या वित्तीय संस्थान के लिए अच्छा संकेत नहीं होता। कई क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन: ऐसा करने पर बार-बार आपका क्रेडिट स्कोर जांचा जाता है, जिससे वह कम हो जाता है और आवेदन निरस्त होने का कारण बनता है।
आय
आय का स्थायी स्रोत जरूरी
स्थायी आय स्रोत: लोन देते समय जिस तरह आपकी स्थायी इनकम देखी जाती है। ठीक वैसे ही क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन मुहैया कराता है। इस कारण इसे देने से पहले बैंक आपका स्थायी आय का स्रोत देखती है। आय: बैंक आपकी आय भी देखती है, जो अलग-अलग बैंकों के हिसाब से होती है। उम्र: कुछ बैंकों के मापदंड़ों में उम्र की सीमा भी होती है, जो 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।