Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 हुआ लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jul 09, 2025
08:02 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने आज (9 जुलाई) गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में अपना अगली पीढ़ी का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 7 लॉन्च कर दिया है। नया फोल्ड 7 न सिर्फ हल्का और पतला है, बल्कि इसमें एंड्रॉयड 16 आधारित वन UI 8 के साथ कई AI फीचर्स शामिल हैं। नया मॉडल डिजाइन, प्रदर्शन और बैटरी के मामले में कई नए बदलावों के साथ बाजार में आया है, जो प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

डिजाइन 

डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव

फोल्ड 7 में अब 8 इंच का AMOLED 2X मेन डिस्प्ले (120Hz, 2,184x1,968) है, जो पहले से 11 प्रतिशत बड़ा है और 2,600 निट्स तक ब्राइटनेस देता है। इसका कवर स्क्रीन भी अब 6.5 इंच की हो गई है, जो पहले 6.3 इंच थी। दोनों डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मजबूती बढ़ती है। फोल्डिंग के बाद मोटाई 8.9 मिमी और खोलने पर सिर्फ 4.2 मिमी रह जाती है।

प्रोसेसर 

प्रोसेसर और बैटरी की ताकत

इसमें लगा है क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, जो 38 प्रतिशत तेज CPU और 26 प्रतिशत तेज GPU परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। बैटरी डुअल 4,400mAh की है, जो वायर्ड चार्जिंग से 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। Qi वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। नया हिंज डिजाइन अब और भी पतला, मजबूत और सिलवटों को कम करने वाला है।

कैमरा

कैमरे में हुआ बड़ा सुधार

गैलेक्सी Z फोल्ड 7 नए 200MP वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है, जो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल जैसा है। वहीं 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा पहले जैसे ही हैं। सेल्फी के लिए 10MP का कवर कैमरा और 10MP का मुख्य कैमरा अंदर भी है। कैमरे के इस सुधार से अब यूजर्स को हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा, खासकर जब यह डिवाइस इतनी ऊंची कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

कीमत

कीमत और उपलब्धता की जानकारी

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी ओपन सेल 25 जुलाई से होगी। यह स्मार्टफोन ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेट ब्लैक और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मिंट कलर में मिलेगा। बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1.74 लाख रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1.86 लाख रुपये और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 2.10 लाख रुपये है। इसमें 6 महीने का गूगल AI प्रो एक्सेस और 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त मिलेगा।