Page Loader
OpenAI नए ChatGPT एजेंट्स करेगी पेश, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और पावरपॉइंट से होगा मुकाबला
OpenAI नए ChatGPT एजेंट्स करेगी पेश

OpenAI नए ChatGPT एजेंट्स करेगी पेश, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और पावरपॉइंट से होगा मुकाबला

Jul 16, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

OpenAI जल्द ही ऐसे ChatGPT एजेंट्स पेश करने वाली है, जो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और पावरपॉइंट से मुकाबला करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, नए टूल्स यूजर्स को ChatGPT के भीतर ही स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बनाने और एडिटिंग करने की सुविधा देंगे। इससे माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस टूल्स पर निर्भरता कम हो सकती है। इन सभी सुविधाओं के आने से ऑफिस कार्यों के लिए ChatGPT एक नया और सस्ता विकल्प बनकर उभर सकता है।

 खासियत 

नए टूल्स की खासियत और उपयोगिता 

इन एजेंट्स की मदद से यूजर्स ओपन-सोर्स फॉर्मेट में फाइलें बना सकेंगे, जो माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स के साथ पूरी तरह संगत होंगी। ये फाइलें सीधे ChatGPT इंटरफेस के जरिए बनाई और एडिट की जा सकेंगी और इसके लिए किसी माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही, जेमिनी की तरह इंटरफेस में बटन दिए जाएंगे जो यूजर्स को काम के हर स्टेप पर गाइड करेंगे। इससे कार्य आसान और तेज होगा, खासकर उनके लिए जिनके पास महंगे टूल्स नहीं हैं।

 एजेंट्स 

ऑफिस कामकाज के लिए उन्नत AI एजेंट्स भी निर्माणाधीन 

OpenAI केवल स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह ऐसे एजेंट्स पर भी काम कर रही है जो रिपोर्ट बनाना, मीटिंग शेड्यूल करना और ऑनलाइन जानकारी इकट्ठा करने जैसे काम कर सकेंगे। अगर ये सफल होते हैं, तो ChatGPT एक वर्चुअल ऑफिस असिस्टेंट बन सकता है, जिससे कॉर्पोरेट कार्यों में तेजी और उत्पादकता बढ़ सकती है। इससे ऑफिस वर्कफ्लो में AI का उपयोग और भी प्रभावशाली हो सकता है।

सीमाएं मौजूद

सीमाएं भी हैं मौजूद

इन टूल्स की कुछ सीमाएं भी बताई गई हैं, जिसमें धीमी स्पीड, रीयल-टाइम सहयोग की कमी और क्लाउड स्टोरेज की अनुपलब्धता शामिल हैं, जो शुरुआत में परेशानी बन सकती हैं। OpenAI इन समस्याओं पर काम कर रही है। अगर ये सफल हो जाते हैं, तो ChatGPT सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रहेगा, बल्कि वह एक हल्का और असरदार प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म बन जाएगा। इससे यूजर्स बिना एक्सेल या पावरपॉइंट खोले ही आसानी से रोजमर्रा के ऑफिस के काम कर सकेंगे।