
डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते भारत में उत्पादन बढ़ाए ऐपल, टिम कुक से कही ये बात
क्या है खबर?
ऐपल द्वारा भारत में आईफोन निर्माण करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल CEO टिम कुक से बड़ी बात कही है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ट्रंप ने कुक से भारत में ऐपल के उत्पादन का विस्तार न करने को कहा है।
ट्रंप ने कूक से कहा, "हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे अपना ख्याल खुद रख सकते हैं, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं।"
उन्होंने दावा किया कि ऐपल अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएगी।
तनाव
भारत-अमेरिका में चल रहा व्यापार तनाव
दोहा में ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव है।
भारत ने अमेरिका के स्टील और एल्यूमीनियम पर शुल्क लगाने के जवाब में टैरिफ की चेतावनी दी थी।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अब भी चल रही है। भारत के व्यापार मंत्री 17-20 मई के बीच अमेरिका दौरे पर रहेंगे, जहां अमेरिकी अधिकारियों से और बैठकें होंगी।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
टैरिफ
ट्रंप बोले- भारत टैरिफ हटाने को तैयार
ट्रंप ने दोहा में दिए गए भाषण में कहा कि भारत ने अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स न लगाने की बात कही है। उनके अनुसार, भारत अब अमेरिका से कोई टैक्स नहीं लेना चाहता।
दूसरी ओर, ऐपल ने बीते कुछ सालों में भारत में आईफोन बनाना तेज कर दिया है। फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी कंपनियों की मदद से भारत में कई आईफोन बनाए जा रहे हैं।
यह भारत की 'मेक इन इंडिया' योजना से जुड़ा कदम है।