
ऐपल 2026 में लॉन्च करेगी कैमरा से लैस एयरपॉड्स, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
आईफोन निर्माता ऐपल अगले साल बिल्ट-इन इंफ्रारेड (IR) कैमरे के साथ एयरपॉड्स के रूप में एक नया उत्पाद पेश करने के लिए तैयारी कर रही है।
IR कैमरे ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने और पर्यावरण में होने वाले बदलावों को पहचानने की क्षमता के साथ एयरपॉड्स ज्यादा संख्या में जेस्चर की अनुमति दे सकते हैं।
इसके अलावा, डिवाइस हाथ की हरकतों को भी सपोर्ट कर सकता है। अगले साल TWS ईयरबड्स में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
संकेत
2027 में आएगा अपडेटेड एयरपॉड्स मैक्स
प्रसिद्ध विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने खुलासा किया है कि फ्लैगशिप एयरपॉड्स (संभवतः एयरपॉड्स प्रो 3) का अगला वर्जन इन्फ्रारेड (IR) कैमरों के साथ आएगा।
उन्होंने बताया कि उन्नत क्षमताओं के इसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि ओवर-ईयर हेडफोन का दोबारा डिजाइन किया गया वर्जन एयरपॉड्स मैक्स 2027 में बड़े पैमाने पर उत्पादन के चरण में आ सकता है।
TWS ईयरबड्स पर बिल्ट-इन कैमरा 'इन-एयर जेस्चर' कंट्रोल को सक्षम करने के लिए तैयार किया गया है।
उपयोग
इन कैमरों का यह हो सकता है उपयोग
विश्लेषक के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि नए एयरपाॅड्स IR कैमरों के साथ आएंगे।
ये कैमरे यूजर्स को दिशात्मक मार्गदर्शन प्रदान करके उनके आस-पास नेविगेट करने में मदद करेंगे।
इन कैमरा से लैस एयरपॉड्स द्वारा एकत्र किए गए डाटा को आईफोन पर ऐपल इंटेलिजेंस के साथ भी साझा किया जा सकता है, जिससे कंपनी के उत्पादों का उपयोग करने का पूरा अनुभव अधिक आकर्षक हो जाएगा।