Page Loader
ऐपल WWDC 2025 9 जून से होगा आयोजित, कब और कैसे देख सकेंगे आप?
ऐपल WWDC 2025 9 जून से होगा आयोजित (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल WWDC 2025 9 जून से होगा आयोजित, कब और कैसे देख सकेंगे आप?

May 20, 2025
10:57 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 की घोषणा कर दी है। यह कार्यक्रम 9 जून से 13 जून तक चलेगा और पूरी तरह ऑनलाइन होगा। डेवलपर्स के लिए यह इवेंट पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। इस बार iOS 19, आईपैडOS 19, मैकOS 16, वॉचOS 12, tvOS 19 और विजनOS 3 जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट की उम्मीद है। कंपनी इस बार AI तकनीक, ऐपल इंटेलिजेंस और सिरी से जुड़ी नई सुविधाओं पर ध्यान दे सकती है।

तरीका

कब और कहां देखें? 

WWDC 2025 की शुरुआत 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी। उद्घाटन भाषण ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और डेवलपर ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। 9 जून को ही 'प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ यूनियन' सेशन भी होगा। इस सेशन में डेवलपर्स को ऐपल के नए टूल्स और तकनीकी क्षमताओं की जानकारी दी जाएगी। ये सेशन भी ऐपल के यूट्यूब चैनल और ऐपल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

अन्य

तकनीकी सेशन और अन्य बातें 

पूरे सप्ताह ऐपल 100 से ज्यादा तकनीकी सेशन की मेजबानी करेगी, जिसमें डेवलपर्स को नए फीचर्स और API जानने को मिलेंगे। ऐपल डेवलपर प्रोग्राम के सदस्य लाइव लैब और वन-ऑन-वन सेशन में भी भाग ले सकते हैं। पहले दिन 1,000 से ज्यादा डेवलपर्स और छात्रों के लिए ऐपल पार्क में इन-पर्सन इवेंट होगा। इसके साथ ही स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज विजेता 3 दिन के खास अनुभव में हिस्सा लेंगे और 50 प्रतिभागियों को पुरस्कार भी मिलेंगे।