सैमसंग Z फोल्ड 5 से लेकर नथिंग फोन (2) तक, 5 बेहतरीन अपकमिंग फोन
क्या है खबर?
स्मार्टफोन की मांग कम होने के बाद भी वर्ष 2023 में फोन निर्माता कंपनियां यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए-नए डिवाइस लॉन्च करती रही हैं। पिछले कुछ महीनों में सैमसंग और शाओमी जैसी बड़ी कंपनियों के फोन भी लॉन्च हुए हैं।
अभी यह साल लगभग आधा बचा है और इस दौरान कई और लॉन्च होने वाले हैं।
नथिंग और मोटोरोला सहित अन्य कंपनियां भी जल्द ही नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। जान लेते हैं आने वाले स्मार्टफोन के बारे में।
सैमसंग
सैमसंग Z फोल्ड 5
फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग ने अलग नाम बनाया है। जुलाई के अंत में होने वाले अनपैक्ड इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल Z फोल्ड 5 को लॉन्च करेगी।
बतौर रिपोर्ट्स, Z फोल्ड 5 में नए डिजाइन का हिंज दिए जाने की उम्मीद है। इससे फोन की मोटाई कम हो जाएगी। इसमें OLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 1.6 लाख रुपये मानी जा रही है।
फ्लिप
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5
सैमसंग के फ्लिप फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन और कीमत कम होने के कारण यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं।
गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में एक बड़ा कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बाकी लुक और डिजाइन फ्लिप 4 की तरह ही रहने की उम्मीद है।
इसमें भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
यह फोन 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले शुरुआती मॉडल के साथ आएगा। इसकी अनुमानित कीमत 95,000 रुपये हो सकती है।
नथिंग
नथिंग फोन (2)
नथिंग ने अपने पहले नथिंग फोन (1) के बैक पैनल में लाइटिंग डिजाइन देकर काफी लोगों को आकर्षित किया था। अब नथिंग (2) को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 45,000 रुपये की अनुमानित कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने यह भी कहा है कि फोन (2) नथिंग OS (2) को बूट करेगा और पीछे की तरफ एक बेहतर ग्लिफ लाइटिंग दी गई है। इसमें एक बेहतरीन ड्युअल कैमरा सिस्टम वाला प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
मोटोरोला
मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा
मोटोरोला ने भारत में रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च करने की पुष्टि की है। मोटोरोल के ये दोनों फोल्डेबल फोन एक नए डिजाइन के साथ आते हैं। ये डिवाइस अमेजन पर उपलब्ध होंगे।
रेजर 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच की pOLED कवर डिस्प्ले दी जाएगी और इसे दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन भी कहा जा रहा है। रेजर 40 अल्ट्रा रेजर 40 के मुकाबले अधिक महंगा है। रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 65,000 रुपये हो सकती है।
नियो
iQoo नियो 7 प्रो
iQoo नियो 7 प्रो एक ड्युअल -चिप फोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ एक गेमिंग चिप भी दी गई है।
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 120 हर्ट्ज डिस्प्ले दिया जाएगा। iQoo का यह स्मार्टफोन फनटच OS पर चलेगा।
इसे भारत में 8+ जेन 1 चिपसेट पर आधारित सबसे सस्ते फोन में से एक माना जाता है। इस फोन को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 37,000 रुपये रखी जा सकती है।