
दिल्ली समेत चार शहरों में शुरू हुई जियो की 5G परीक्षण सेवा
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने आज से यानी 5 अक्टूबर से देश के चार शहरो में 5G सेवा का बीटा परीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षण के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को चुना गया है।
इन चार शहरों में जियो यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
हालांकि, इस सेवा का इस्तेमाल चुनिंदा लोग ही कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
जियो के पास है सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम
जियो ने 5G नीलामी में सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 24,740MHz स्पेक्ट्रम खरीदे। उसने सभी 22 सर्कल्स में अगले 20 साल के लिए 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड्स खरीदे हैं।
कंपनी 4G युग के दौरान भारत के दूरसंचार बाजार में प्रमुख शक्ति रही है। इसकी आकर्षक कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों से इसे अलग करती है।
उम्मीद है कि कंपनी 4G की तरह 5G सेवाएं देने भी सक्षम होगी।
परीक्षण
5G अपग्रेड के लिए नहीं लेना होगा नया सिम
ग्राहकों को 5G नेटवर्क में अपग्रेड होने के लिए नए सिम की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते उनका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करना चाहिए।
रिलायंस जियो के मुताबिक, जैसे-जैसे जो शहर नेटवर्क के लिए तैयार हो जाएंगे वहां पर 'बीटा परीक्षण' सेवा शुरू करने की घोषणा की जाएगी।
यूजर्स इस 'बीटा परीक्षण' का लाभ तब तक उठा पाएंगे जबतक कि शहर का 'नेटवर्क कवरेज' पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता है।
बयान
जियो 5G दुनिया का सबसे बेहतर 5G नेटवर्क होगा- अंबानी
आकाश अंबानी ने कहा, "भारत डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। जियो 5G ट्रू 5G होगा और हमारा मानना है कि भारत ट्रू 5G से कम का हकदार नहीं है। जियो 5G दुनिया का सबसे बेहतर 5G नेटवर्क होगा, जिसे भारतीयों द्वारा हर भारतीय के लिए बनाया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "5G को अपनाकर, जियो राष्ट्र का पहला प्लेटफॉर्म और समाधान तैयार करेगा जो कौशल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और ऐसे कई क्षेत्रों को बदल देगा।"
अंतर
बाकी कंपनियों से अलग होगी जियो की 5G सेवा
कंपनी के मुताबिक, दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क तैयार कर रहे हैं और इसके साथ अच्छी स्पीड देने का दावा कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि नॉन-स्टैंडअलोन नेटवर्क हाई-स्पीड्स के लिए काफी नहीं है और यूजर्स को ट्रू 5G अनुभव नहीं दे पाएंगी।
रिलायंस जियो ने यूजर्स को स्टैंडअलोन 5G सेवाएं देने का वादा किया है, जिसके सबसे एडवांस्ड 5G नेटवर्क पर आधारित होने का दावा किया जा रहा है।
जानकारी
क्या है एडवांस्ड 5G?
एडवांस्ड 5G मौजूदा 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी की अपग्रेडेड वर्जन है। टेलीकॉम कपनियों को उम्मीद है कि 5G कनेक्टिविटी के बाद नेटवर्क कवरेज पूरी तरह बदल जाएगा और लोग पहले से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि, एडवांस्ड 5G का दायरा केवल तेज रफ्तार कनेक्टिविटी तक ही सीमित नहीं है और यह कई समस्याओं के बेहतर समाधान और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस अपने अंदर समेटे हुए है।
2024 में इसका पहला फेज लॉन्च हो सकता है।