
वनप्लस टीवी पर ढेरों गेम्स का मजा, चुनिंदा मॉडल्स में हुआ जियोगेम्स का इंटीग्रेशन
क्या है खबर?
टेक कंपनी वनप्लस के प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर जल्द यूजर्स को ढेरों गेम्स का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने इस सप्ताह चुनिंदा स्मार्ट टीवी मॉडल्स के लिए जियोगेम्स इंटीग्रेशन की घोषणा की है।
यूजर्स को जियोगेम्स प्लेटफॉर्म के साथ ढेरों गेमिंग टाइटल्स का ऐक्सेस मिल जाएगा।
वनप्लस ने अपने ग्राहकों से वादा किया है कि जल्द इस सेवा को अन्य स्मार्ट टीवी मॉडल्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
घोषणा
इसी सप्ताह की जियोगेम्स इंटीग्रेशन की घोषणा
वनप्लस ने सोमवार को बताया कि कंपनी के स्मार्ट टीवी अब बड़ी स्क्रीन पर जियोगेम्स टाइटल्स दिखाएंगे।
यूजर्स को जियोगेम्स सेक्शन में जाने पर खास क्यूरेटेड गेम्स मिलेंगे।
बता दें, जियोगेम्स सेवा स्मार्टफोन्स, फीचर फोन्स और सेट-टॉप बॉक्सेज पर पहले ही उपलब्ध है। यूजर्स इसे डाउनलोड करने और अपने अकाउंट से लॉगिन करने के बाद गेमिंग शुरू कर सकते हैं।
नया बदलाव वनप्लस और जियोगेम्स के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद देखने को मिला है।
टाइटल्स
वनप्लस टीवी पर खेल पाएंगे ये गेम्स
कंपनी ने बताया है कि चुनिंदा वनप्लस स्मार्ट टीवी मॉडल्स में यूजर्स को कई गेम्स खेलने का विकल्प मिलेगा।
इन गेमिंग टाइटल्स में KGF ऑफीशियल गेम, अल्फा गन्स, जंगल एडवेंचर्स 3 और लिटिल सिंघम ट्रेजर हंट वगैरह शामिल होंगे।
वनप्लस ने बताया है कि सबसे पहले जियोगेम्स का इंटीग्रेशन U1, Q और Y1S सीरीज में मिलेगा। वहीं, U1S और Y1 स्मार्ट टीवी मॉडल्स में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए यह इंटीग्रेशन मिलेगा।
मॉडल्स
तीन प्राइस सेगमेंट्स में मिलते हैं वनप्लस टीवी
वनप्लस अभी तीन अलग-अलग प्राइस सेगमेंट्स में स्मार्ट टीवी ऑफर करती है।
पहली वनप्लस टीवी Q-सीरीज में इसके हाई-एंड स्मार्ट टीवी मॉडल्स आते हैं, वहीं कंपनी की U-सीरीज छोटे स्क्रीन साइज वाले टीवी प्रीमियम फीचर्स के साथ कम कीमत पर देती है।
वहीं दूसरी ओर, वनप्लस टीवी Y-सीरीज अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी ऑप्शंस मार्केट में लेकर आई है।
अलग-अलग कीमत में उपलब्ध इन मॉडल्स को भारतीय मार्केट में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
घोषणा
वनप्लस स्मार्टफोन्स में मिलता रहेगा ऑक्सीजनOS
पिछले साल वनप्लस ने ओप्पो के साथ मिलकर काम करने की शुरुआत की है और दोनों की रिसर्च और डिवेलपमेंट टीमें साथ मिलकर काम कर रही हैं।
माना जा रहा था कि इसके बाद वनप्लस के स्मार्टफोन्स में ओप्पो से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
सितंबर, 2021 में कंपनी ने घोषणा की थी कि इसके फोन्स में कलरOS और ऑक्सीजनOS को मिलाकर कस्टम स्किन्स वाला 'यूनीफाइड' ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
हालांकि, अब कंपनी ने यह फैसला वापस ले लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल साथ आई हैं वनप्लस और ओप्पो
वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनियां BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का हिस्सा हैं और इनकी R&D (रिसर्च एंड डिवेलपमेंट) टीमें साथ मिलकर हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पर भी काम करने जा रही हैं।
कंपनी अपनी R&D सेवाओं को OPLUS के साथ मिला चुकी है, जो ओप्पो, वनप्लस और रियलमी तीनों ब्रैंड्स की इन्वेंस्टिंग बॉडी है।
दोनों कंपनियों की ओर से साथ मिलकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स जल्द मार्केट में आ सकते हैं और साथ आने के चलते प्रोडक्शन और रिसर्च की क्षमता बढ़ जाती है।