Page Loader
लॉकडाउन के बीच 30 दिनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस देगी रिलायंस जियो

लॉकडाउन के बीच 30 दिनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस देगी रिलायंस जियो

Mar 31, 2020
03:26 pm

क्या है खबर?

पिछले हफ्ते खबरें आई थीं कि रिलायंस जियो अपने #CoronaHaaregaIndiaJeetega अभियान के तहत नए यूजर्स को फ्री 10Mbps ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे सकती है। अब इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो के इस प्लान का सर्विस पीरियड 30 दिन होगा और इसमें यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट की एक्सेस मिलेगी। हालांकि, हाई स्पीड इंटरनेट 100GB डाटा इस्तेमाल होने तक मिलेगा और इसके बाद स्पीड कम हो जाएगी।

प्लान

100GB तक मिलेगी हाई स्पीड

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच जियो ने इस प्लान की घोषणा की है। यह फ्री ब्रॉडबैंड प्लान उन इलाकों के नए यूजर्स को मिलेगा, जहां कंपनी की सेवाएं पहले से चालू हैं। पहले 100GB तक यूजर को 10Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके बाद यूजर के पास इंटरनेट की एक्सेस रहेगी, लेकिन स्पीड कम होकर 1Mbps हो जाएगी। यूजर 100GB डाटा इस्तेमाल होने तक हाई स्पीड का फायदा उठा सकेंगे।

इंस्टॉलेशन चार्ज

इंस्टॉलेशन के लिए देने होंगे पैसे

रिलायंस जियो के इस प्लान के तहत यूजर्स से इंटरनेट एक्सेस के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन उन्हें इंस्टालेशन के लिए पैसे देने होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, यूजर्स को इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1,500 रुपये और इंस्टालेशन चार्ज के लिए 1,000 रुपये देने होंगे। यानी इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको कुल 2,500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कनेक्शन सरेंडर करने पर आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के 1,500 रुपये वापस मिल जाएंगे।

जानकारी

केवल एक महीने के लिए मिलेगी फ्री सर्विस

यह ध्यान रखने वाली बात है कि फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन की वैलिडिटी 30 दिन होगी। इसके बाद सर्विस समाप्त हो जाएगी। हालांकि, तब यूजर के पास कनेक्शन सरेंडर करने या जारी रखने का ऑप्शन होगा। इसका शुरुआती प्लान 699 रुपये प्रति महीना है।

जियो के ऑफर

प्रीपेड यूजर्स के लिए ये ऑफर लाई जियो

इसी बीच रिलांयस जियो ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए ऑफर पेश किए हैं। 4G डाटा वाउचर में अब पहले से ज्यादा मिलेंगे। जियो के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के 4G डाटा पैक में 12GB डाटा और नॉन-जियो नंबरों पर कॉल के लिए 1,000 मिनट तक मिल रही हैं। साथ ही कंपनी ने 251 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB 4G डाटा मिलता है।