
अस्पताल में दाखिल अभिनेता ऋषि कपूर की सेहत बिगड़ी, ICU में भर्ती
क्या है खबर?
अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की हालत लगातार बिगड़ रही है और बुधवार शाम से उन्हें इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है।
उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। बुधवार को उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
जानकारी
पिछले साल इलाज के बाद भारत लौटे थे ऋषि कपूर
ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका में इलाज कराने के बाद भारत लौटे थे। जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार है। उनका COVID-19 टेस्ट भी कराया जाएगा। दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
सेहत
फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए ऋषि
कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके ऋषि कपूर के कैंसर का 2018 में पता चला था। इलाज के लिए वे अमेरिका गए थे।
पिछले साल सितंबर से अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें कम ही मौकों पर सार्वजनिक तौर पर देखा गया था।
फरवरी में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय ऋषि ने बताया था कि वे संक्रमण से पीड़ित है। हालांकि, इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
एक्टिंग
इंटरव्यू में कही थी दोबारा एक्टिंग शुरू करने की बात
ऋषि ने एक इंटरव्यू में दोबारा एक्टिंग शुरू करने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था, "अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और काम कर सकता हूं। सोच रहा हूं कि दोबारा एक्टिंग शुरू कर दूं। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा या नहीं। न्यूयॉर्क में (इलाज के दौरान) मुझे कई बार खून चढ़ाया गया था। तब मैंने नीतू से कहा था कि उम्मीद करता हूं नए खून के बावजूद मैं एक्टिंग करना भूलूंगा नहीं।"
निधन
बुधवार को हुआ था इरफान का निधन
यह हफ्ता बॉलीवुड के लिए काफी मुश्किल पड़ रहा है। बुधवार को दिग्गज अभिनेता इरफान का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।
मंगलवार को उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ICU में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
इरफान ने 2018 में बताया था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए वे लंदन गए थे।