Page Loader
भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी-नाले 
भारी बारिश से कई राज्यों के बांध ओवरफ्लो हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@annukannu)

भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी-नाले 

Jul 15, 2025
09:02 am

क्या है खबर?

पूरे उत्तर भारत में मानूसनी बारिश जमकर हो रही है। इसके चलते अधिकांश राज्यों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (15 जुलाई) को दिल्ली समेत राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी से भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 जुलाई तक देश के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

हादसा 

बारिश से 12 लोगों की मौत 

राजस्थान में मानसून चरम पर है। यहां सोमवार से रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। प्रदेश में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की माैत हो गई, जबकि जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई। कोटा में सबसे ज्यादा 198mm बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।

ट्विटर पोस्ट

राजस्थान में तेज बारिश से धंसी सड़क

खतरा 

गंगा-यमुना में बढ़ा जलस्तर 

मानसून उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छाया हुआ है। 15 शहरों में तेज बारिश के कारण जलभराव-बाढ़ के हालात हैं और कई बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर होने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां मंगलवार को बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बलिया जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ 

मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात 

मध्य प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है, जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रदेश में 15 जुलाई को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 16-18 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास में तेज बारिश हो सकती है।

पूर्वानुमान 

दिल्ली में पूरे सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम

सावन में दिल्ली में मानसून मेहरबान है। यहां सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। समीपवर्ती राज्य हरियाणा में भी जबरदस्त बारिश से कई शहरों में पानी घरों में घुस गया है। पंजाब और हरियाणा में 16-17 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है।

आफत 

पहाड़ों पर जारी है आफत की बारिश 

पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां मंगलवार को मंडी, शिमला और सोलन में यलो अलर्ट रहेगा। दूसरी तरफ उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़, उधमपुर, पुंछ, मीरपुर, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, कठुआ, सांबा और जम्मू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।