इंस्टाग्राम पर 24 प्रतिशत ज्यादा समय बिता रहे यूजर्स, मार्क जुकरबर्ग ने बताई ये वजह
मेटा ने जब से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फॉर्मेट रील्स को लॉन्च किया है तब से इंस्टाग्राम पर यूजर्स द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला समय 24 प्रतिशत बढ़ गया है। रील्स की ये सफलता बाइटडांस के टिक-टॉक के लिए एक बड़ी चुनौती है। अर्निंग कॉल के दौरान, मेटा के को-फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि रील्स का अधिक सामाजिक होना जरूरी है क्योंकि लोग उन्हें प्रतिदिन 2 अरब से अधिक बार री-शेयर कर रहे हैं।
AI से बढ़े रील्स यूजर्स
टेक इंसाइडर के मुताबिक, बीते 6 महीनों में इंस्टाग्राम रील्स में तेजी आई है। जुकरबर्ग ने रील्स को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के योगदान की प्रशंसा की और AI में मेटा के निवेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि रील रिकमेंडेशन और रैंकिंग सिस्टम में निवेश से पूरे डिस्कवरी इंजन में कई बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिले हैं। हालांकि, मेटा ने रील के रोजाना एक्टिव यूजर्स की जानकारी नहीं दी।
फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स में 4 प्रतिशत की बढ़त
मेटा ने कहा कि कंपनी के ऐप लाइनअप पर मासिक सक्रिय यूजर्स साल-दर-साल लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 380 करोड़ से अधिक हो गए हैं। मेटा के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में भी डेली एक्टिव यूजर्स में 200 करोड़ से अधिक की वृद्धि के साथ 4 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। हालांकि, मेटा के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुसान ली ने कहा कि कंपनी ने अपनी अनुमानित वृद्धि का आंकड़ा नहीं बताया है, लेकिन लगातार बढ़ रहे एंगेजमेंट से खुश है।
लोग पसंद कर रहे हैं शॉर्ट-टर्म वीडियो- सुसान ली
सुसान ने कहा कि नतीजों से पता चल रहा है कि लोग शॉर्ट-टर्म वीडियो को पसंद कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की पिछले सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, रील्स अपने मुख्य प्रतिद्वंदी टिक-टॉक से बाजार हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकी। इसके पीछे की वजह 'घटिया लेवल' के कंटेंट को माना गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर 1.10 करोड़ क्रिएटर्स होने बावजूद ज्यादातर रील्स को कोई खास एंगेजमेंट नहीं मिला। मेटा प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई थी।
मेटा के प्रति विज्ञापन की कीमत में कमी
मेटा ने कहा कि उसने अपने वार्षिक खर्च के अनुमान को 70 खरब रुपये से 73 खरब रुपये के बीच सीमित कर दिया है। रिफिनिटिव के डाटा के मुताबिक, कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले साल की तुलना में इस तिमाही इसके प्रति विज्ञापन की कीमत में 17 प्रतिशत की कमी आई है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा टेक्नोलॉजी की दौड़ में बने रहने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी काम कर रही है।