इंस्टाग्राम ने पेश किया क्वाइट मोड, जानें क्यों है खास
इंस्टाग्राम के अपने यूजर्स को शांति देने के लिए 'क्वाइट मोड' की घोषणा की है। यह मोड यूजर्स को अपने ब्रेक टाइम के दौरान अस्थायी रूप से पुश नोटिफिकेशन को म्यूट करने की अनुमति देगा। इसकी मदद से यूजर्स ड्राइविंग, पढ़ाई या अपने किसी अन्य काम को करने के लिए डिजिटल दुनिया से छोटा सा ब्रेक लेकर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। क्वाइट मोड को यूजर्स इंस्टाग्राम सेटिंग के नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर ऑन कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम का क्वाइट मोड कैसे करेगा काम?
इंस्टाग्राम ऐप पर क्वाइट मोड इनेबल होने के बाद नोटिफिकेशन म्यूट हो जाएंगे। इस दौरान अगर फॉलोअर्स यूजर को डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजेंगे तो उन्हें ऑटो-रिप्लाई प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें यह सूचित किया जाएगा कि वे आपको मैसेज न करें। क्वाइट मोड बंद होने पर इस बीच छूट गए नोटिफिकेशन की पूरी लिस्ट मिलेगी, जिससे यूजर्स अपने जरूरी नोटिफिकेशन को भूले नहीं। क्वाइट मोड वर्तमान में कुछ देशों में उपलब्ध है, भारत में इसे जल्द ही पेश किया जाएगा।