मेटा ने बढ़ाया मार्क जुकरबर्ग का सुरक्षा भत्ता, लगभग 83 करोड़ रुपये का हुआ इजाफा
क्या है खबर?
मेटा ने कंपनी के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनके परिवार के सुरक्षा भत्ते को 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर (लगभग 116 करोड़ रुपये) कर दिया है।
मेटा ने एक फाइलिंग में कहा कि बढ़ा हुआ भत्ता जुकरबर्ग के मौजूदा सभी सुरक्षा कार्यक्रम की लागत के साथ उचित और आवश्यक है।
बता दें, हाल ही में कंपनी के खर्च में कटौती करने के लिए जुकरबर्ग ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
छंटनी
मेटा में छंटनी
नवंबर, 2022 में मेटा ने अपनी लागत में कटौती करने के लिए लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
फाइनेंशियल टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने इस साल कंपनी की कई टीमों का बजट जारी नहीं किया है। इसे यह संकेत मिलता है कि कंपनी एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
मेटा ने अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं किया है कि पिछले साल मार्क जुकरबर्ग को क्या सैलरी पैकेज दिया गया था।