Page Loader
मेटा पेश करेगी नया फीचर, एक साथ बदल सकेंगे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेटिंग्स
मेटा विज्ञापन नियंत्रण सेटिंग में बदलाव करने की योजना बना रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा पेश करेगी नया फीचर, एक साथ बदल सकेंगे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की सेटिंग्स

Jan 20, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

मेटा आज, 20 जनवरी को एक ऐसा फीचर रोल आउट करेगी, जिसके जरिए यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सऐप की सेटिंग्स को एक साथ बदल सकेंगे। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने पासवर्ड, सिक्योरिटी, व्यक्तिगत जानकारी और विज्ञापन प्राथमिकता जैसी आवश्यक चीजों को एक जगह सेव कर सकेंगे। नया फीचर सभी यूजर्स के लिए आने वाले महीनों में उपलब्ध होगा। यह फीचर वैकल्पिक है, इसलिए यूजर्स अपने अकाउंट्स के सेटिंग्स को अलग-अलग भी रख सकते हैं।

जानकारी

मेटा विज्ञापन नियंत्रण सेटिंग में कर सकती है बदलाव

मेटा अपने विज्ञापन नियंत्रण सेटिंग में बदलाव करने की योजना बना रही है। कंपनी उन विशेषताओं पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनके रुचियों वाले विज्ञापनों को चुनने की अनुमति देगी। वर्तमान में, मेटा अपने सोशल मीडिया एप्लिकेशन यूजर्स को केवल विज्ञापनों के पॉप-अप को सीमित करने की अनुमति देती है। हालांकि, इस बदलाव के बाद विज्ञापन पसंद नहीं करने वाले यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करना और आसान हो जाएगा।