साल 2030 तक मार्केट में होंगे ई-सिम वाले 14 अरब से ज्यादा डिवाइसेज- रिपोर्ट
जल्द स्मार्टफोन्स में सिम कार्ड लगाने की जरूरत खत्म हो जाएगी और यूजर्स को ई-सिम का विकल्प पहले ही मिल रहा है। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2021 से 2030 के बीच ई-सिम सपोर्ट वाले 14 अरब से ज्यादा डिवाइसेज मार्केट में उतारे जाएंगे। इस आंकड़े में अलग-अलग फॉर्म फैक्टर्स वाले डिवाइसेज शामिल हैं। हालांकि, अगले पांच साल में खरीदे जाने वाले सबसे ज्यादा ई-सिम क्षमता वाले डिवाइसेज स्मार्टफोन्स होंगे।
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने शेयर किया डाटा
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2030 में मार्केट में बेचे जाने वाले हर चार में से तीन सेल्युलर डिवाइसेज ई-सिम सपोर्ट के साथ आएंगे। ई-सिम अलग-अलग तरह के फॉर्म फैक्टर्स में आते हैं, जिनमें हार्डवेयर आधारित ई-सिम (eUICC), i-सिम (iUICC), nu-सिम और सॉफ्ट सिम शामिल हैं। बता दें, साल 2021 में 35 करोड़ से ज्यादा हार्डवेयर ई-सिम क्षमता वाले डिवाइसेज की बिक्री हुई, जो स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट्स, IoT मॉड्यूल्स और कनेक्टेड कारों से जुड़े थे।
बदलेगा सिम इस्तेमाल किए जाने का तरीका
अगले पांच साल में हार्डवेयर आधारित ई-सिम (eUICC) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते रहेंगे और ई-सिम फॉर्म फैक्टर आधे से ज्यादा शिपमेंट्स का हिस्सा बनेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, "साल 2022 में हमें i-सिम फॉर्म फैक्टर (iUICC) में बढ़त देखने को मिल सकती है, जिसमें सिम कार्ड को चिपसेट (SoC) का हिस्सा बनाया जाता है और यह कई फायदे देता है।" अगले एक दशक में ई-सिम की मदद से कॉस्ट कम करने और सुरक्षित कनेक्टिविटी जैसे फायदे मिलेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ साल में फिजिकल सिम कार्ड्स लगातार छोटे हुए हैं, इसके बावजूद उन्हें फोन में लगाना, निकालना और सुरक्षित रखना पड़ता है। वहीं, इनकी तुलना में ई-सिम के लिए किसी फिजिकल कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती।
i-सिम को स्वीकार किए जाने में लगेगा वक्त
मेनस्ट्रीम i-सिम एडॉप्शन की शुरुआत इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) ऐप्लिकेशंस में देखने को मिलेगी, और इसकी शुरुआत IoT चिपसेट और मॉड्यूल कंपनियां कर सकती हैं। साल 2027 के बाद i-सिम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फॉर्म फैक्टर हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 से 2030 के बीच ऐसे डिवाइसेज का आंकड़ा सात अरब यूनिट्स तक पहुंच सकता है। अभी केवल हाई-एंड स्मार्टफोन्स में ही ई-सिम का सपोर्ट मिलता है।
मिल सकता है केवल ई-सिम सपोर्ट वाला आईफोन
संकेत मिले हैं कि ऐपल आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स से ऐपल फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट हटा सकती है। यानी कि यूजर्स इन डिवाइसेज में सिम कार्ड नहीं लगा सकेंगे और उन्हें केवल ई-सिम का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐपल सबसे पहले आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स में ई-सिम सपोर्ट लेकर आई थी। इस शुरुआत के बाद बाकी ब्रैंड्स भी ऐपल को फॉलो कर सकते हैं और ई-सिम का इस्तेमाल बढ़ सकता है।
एंड्रॉयड 13 में ई-सिम के लिए खास फीचर
गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन एंड्रॉयड 13 पर काम कर रही है और इसका फाइनल बीटा वर्जन रिलीज कर दिया गया है। एंड्रॉयड 13 का एक फीचर सामने आया है, जिससे यूजर्स ई-सिम फंक्शन के साथ कई फोन नंबर अपने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। MEP के साथ यूजर्स को एक ई-सिम के साथ कई सिम प्रोफाइल्स लिंक करने का विकल्प मिल सकता है। यानी कि यूजर्स को अलग-अलग सिम कार्ड्स फोन में नहीं लगाने होंगे।